कुंभ का कोई मतलब नहीं : लालू
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने नयी दिल्ली स्टेशन हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के बारे में कहा है कि उनको इसकी जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल अपने पद से हट जाना चाहिए.
संवाददाता, पटना राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने नयी दिल्ली स्टेशन हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के बारे में कहा है कि उनको इसकी जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल अपने पद से हट जाना चाहिए. वहीं, कुंभ के बारे में कहा है कि कुंभ का कोई मतलब है, फालतू है कुंभ. इधर, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर कहा कि आखिर इस तरह की घटनाओं का जिम्मेदार कौन है ? इस घटना की जिम्मेदारी लेने को कोई तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि बताइए प्लेटफाॅर्म पर लोग मर रहे हैं, लेकिन कोई देखने वाला नहीं है. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बिहार के लोग मरे हैं, पर बिहार सरकार को कोई चिंता नहीं है. वहीं, राजद नेता चितरंजन गगन ने हादसे के लिए केंद्र व यूपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
