पीयू : ऑनलाइन अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन
पटना विश्वविद्यालय के दर्शनशास्त्र विभाग की ओर से बुधवार को प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया
संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय के दर्शनशास्त्र विभाग की ओर से बुधवार को प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. बैठक में अभिभावकों व विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति पर चर्चा की गयी और उनके सीआइए प्रदर्शन और उपस्थिति की जानकारी अभिभावकों के साथ साझा की गयी. अभिभावकों ने अपने बच्चों के प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त कर सुझाव भी दिये. इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ अमिता जायसवाल ने विद्यार्थियों को नियमित रूप से कक्षाओं में उपस्थित होने के लिए प्रोत्साहित किया. बैठक विभागाध्यक्ष डॉ अमिता जायसवाल के मार्गदर्शन में आयोजित की गयी. बैठक से विभाग के सभी शिक्षक, डॉ राजेश कुमार सिंह, डॉ विजेता सिंह और डॉ मुकेश कुमार चौरसिया जुड़े रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
