बीपीएससी लिपिक भर्ती : 17-18 जनवरी को टाइपिंग व कंप्यूटर जांच परीक्षा

आयोग की ओर से जारी आवश्यक सूचना के अनुसार, टाइपिंग टेस्ट सॉफ्टवेयर पर मंगल फॉन्ट (रेमिंगटन गेल की-बोर्ड ले-आउट) में आयोजित किया जायेगा

By ANURAG PRADHAN | January 7, 2026 8:30 PM

पटना. बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने लिपिक के पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित मुख्य (वस्तुनिष्ठ) प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की टाइपिंग व कंप्यूटर जांच परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. आयोग की ओर से जारी आवश्यक सूचना के अनुसार, टाइपिंग टेस्ट सॉफ्टवेयर पर मंगल फॉन्ट (रेमिंगटन गेल की-बोर्ड ले-आउट) में आयोजित किया जायेगा. यह परीक्षा 17 और 18 जनवरी को सुबह नौ बजे से पांच बजे तक होगी. टाइपिंग व कंप्यूटर जांच परीक्षा का आयोजन पटना स्थित बिहार लोक प्रशासन व ग्रामीण विकास संस्थान (बिपार्ड), वाली परिसर, फुलवारीशरीफ में किया जायेगा. परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि व समय पर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है. बीपीएससी ने बताया है कि परीक्षा से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर उपलब्ध हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है