Kota Suicide: कोटा में रहे बिहार के एक और छात्र ने की आत्महत्या, तीन माह में 8वीं घटना

Kota Suicide : स्टूडेंट की पहचान हर्षराज शंकर के रूप में हुई है, जिसकी उम्र भी महज साढे 17 साल बताई जा रही है. इस साल कोटा में कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड का यह आठवां मामला है.

By Ashish Jha | March 26, 2025 6:51 AM

Kota Suicide: पटना. कोटा में छात्रों के सुसाइड के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. कोटा में एक और कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड का मामला सामने आया है. बिहार निवासी नीट कोचिंग स्टूडेंट ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने बताया कि मृतक छात्र बिहार के नालंदा का रहने वाला था. वह कोटा में रहकर मेडिकल की प्रतियोगी परीक्षा नीट (NEET) की तैयारी कर रहा था. यह घटना शहर के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में घटी है. स्टूडेंट की पहचान हर्षराज शंकर के रूप में हुई है, जिसकी उम्र भी महज साढे 17 साल बताई जा रही है. इस साल कोटा में कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड का यह आठवां मामला है.

फांसी के फंदे पर लटका मिला शव

हॉस्टल मालिक द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि छात्र का कमरा बंद है और छात्र कमरे का दरवाजा भी नहीं खोल रहा है, जिस पर मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर देखा तो छात्र फांसी के फंदे पर लटका हुआ था. छात्र ने कमरे में ही किसी रॉड से फंदा लगाकर आत्महत्या की है. छात्र के आत्महत्या की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. पुलिस कोचिंग छात्र के सुसाइड मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

नहीं मिला कोई कोई सुसाइड नोट

बताया जा रहा है कि हॉस्टल के कमरे के पंखे के एंटी हैंगिंग डिवाइस लगी थी. अन्य चीज के फंदा लगाकर उसने जान दी. कमरे के अंदर तलाशी में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. हर्षराज शंकर यहां पर अपने चचेरे भाइयों के साथ रह रहा था. म़त छात्र मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहा था. हर्षराज कोटा में अप्रैल 2024 से था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. स्टूडेंट के द्वारा सुसाइड करने की पुष्टि जवाहर नगर थाना प्रभारी राम लक्ष्मण गुर्जर ने की है. उनके अनुसार मौत को गले लगाने वाला स्टूडेंट मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए कोटा में रहकर कोचिंग कर रहा था.

Also Read: अगले तीन माह में नक्सलमुक्त होगा बिहार, पुलिस मुख्यालय ने तैयार किया एक्शन प्लान