Patna News: बिहार में चलती ट्रेन से अगवा हुए कोच अटेंडेंट को पुलिस ने किया बरामद, पांच किडनैपर भी हुए गिरफ्तार
Patna News: दानापुर रेलमंडल में फिल्मी अंदाज़ का अपहरण सामने आया है. पाटलिपुत्र एक्सप्रेस से बदमाशों ने कोच अटेंडेंट को चेन पुलिंग कर उतार लिया और फायरिंग से दहशत फैलाई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हाथीदह स्टेशन के पास अटेंडेंट को सुरक्षित बरामद कर लिया.
Patna News: दानापुर रेलमंडल में पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (18622) के कोच बी-2 अटेंडेंट राकेश कुमार को बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में किडनैप कर लिय. शुक्रवार को सुबह करीब 11:30 बजे शहरी हॉल्ट और बाढ़ स्टेशन के बीच चेन पुलिंग कर ट्रेन को जबरन रोका गया और कोच अटेंडेंट को उतार लिया गया. इस दौरान दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने फायरिंग भी की. घटना की खबर मिलते ही बाढ़ और पटना रेल पुलिस के साथ RPF की टीम हरकत में आ गई. देर रात छापेमारी के दौरान राकेश को हाथीदह स्टेशन के पास से सुरक्षित बरामद कर लिया गया.
शराब तस्करों से जुड़ा हो सकता है मामला
रेलवे सूत्रों का मानना है कि यह अपहरण पूरी प्लानिंग के साथ किया गया. आशंका जताई जा रही है कि शराब तस्करों का इसमें हाथ है. कुछ दिनों पहले राकेश ने तस्करी से जुड़ी सूचना रेल पुलिस को दी थी, जिसके बाद एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ था. पुलिस का मानना है कि उसी का बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया.
पांच संदिग्ध हिरासत में, हथियार और शराब जब्त
पुलिस ने घटना के बाद बाढ़ इलाके में कई जगह छापेमारी की. इस दौरान पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. उनके पास से हथियार और अवैध शराब भी बरामद हुई है. तीन संदिग्धों को बाढ़ थाना लाया गया है जबकि दो से रेल पुलिस अलग से पूछताछ कर रही है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा करेगी पुलिस
पूरे मामले को लेकर पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की तैयारी है. शुरुआती जांच में साफ हो गया है कि अपहरणकर्ताओं ने शहरी हॉल्ट के पास ट्रेन रोककर अटेंडेंट को निशाना बनाया था. पुलिस अब इस मामले में शामिल नेटवर्क को खंगाल रही है और शराब तस्करों से जुड़े तार जोड़ने की कोशिश कर रही है.
Also Read: औरंगाबाद से दरभंगा सिर्फ 3 घंटे में, बिहार के इस एक्सप्रेसवे पर 100 Km की स्पीड से दौड़ेंगी गाड़ियां
