PHOTOS: खान सर की रिसेप्शन पार्टी की तस्वीरें, राज्यपाल-सम्राट-तेजस्वी समेत कई दिग्गज नेता भी पहुंचे

khan sir reception photos: मशहूर कोचिंग टीचर खान सर ने सोमवार को पटना में रिसेप्शन पार्टी किया. जिसमें बिहार के राज्यपाल और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत कई सियासी दिग्गज शामिल हुए.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 3, 2025 10:06 AM

Khan Sir Reception Party: बिहार के मशहूर कोचिंग संचालक व शिक्षक खान सर ने हाल में निकाह किया और सोमवार को पटना में रिसेप्शन पार्टी की. इस पार्टी में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत कई सियासी दिग्गज पहुंचे. खान सर के रिसेप्शन पार्टी की तस्वीरें सामने आयी है.

बिहार के राज्यपाल भी रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे

कोचिंग संचालक फैसल खान उर्फ खान सर ने पिछले दिनों निकाह किया. सोमवार को पटना में जब भव्य रिसेप्शन पार्टी का उन्होंने आयोजन किया तो बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे थे.

तेजस्वी यादव भी खान सर की रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे

खान सर की रिसेप्शन पार्टी में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री राजद नेता तेजस्वी यादव भी शामिल हुए. तेजस्वी यादव ने जब खान सर से पूछा कि उन्होंने कब शादी कर ली तो खान सर ने बेहद मजाकिया अंदाज में कहा कि आपके ही मॉडल को फॉलो किए सर, पहले गुपचुप शादी किए और बाद में खुलासा कर लिए.

ALSO READ: Video: तेजस्वी यादव ने पूछा- ब्याह कब किए? खान सर बोले- एकदम आपका ही मॉडल कॉपी किए सर…

मुकेश सहनी और मंत्री नीतीश मिश्रा भी आए

खान सर की रिसेप्शन पार्टी में VIP पार्टी के प्रमुख पूर्व मंत्री मुकेश सहनी और मंत्री नीतीश मिश्रा भी पहुंचे थे.

शाहनवाज हुसैन समेत अन्य नेता भी पहुंचे

भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन और भाजपा के उम्मीदवार रहे मिथिलेश तिवारी, MLC अफाक अहमद भी खान सर की रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे. वर-वधू को आशीर्वाद दोनों नेताओं ने दिया.

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मंत्री सुनील कुमार भी आए

खान सर की रिसेप्शन पार्टी में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री सुनील कुमार, सांसद शांभवी चौधरी, जदयू नेता श्याम रजक भी आए. सियासी दिग्गजों ने खान सर और उनकी पत्नी को नयी पारी के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी.