Patna News : अगले दो महीने में कालिदास रंगालय का कार्य होगा पूरा
कालिदास रंगालय का सिविल कार्य लगभग पूरा हो चुका है. बेहतर लाइटिंग और साउंड का कार्य किया जा रहा है.
पटना. कालिदास रंगालय का सिविल कार्य लगभग पूरा हो चुका है. वहीं, दर्शकों को बेहतर लाइटिंग और साउंड के साथ थिएटर का आनंद मिले इसे लेकर कार्य किया जा रहा है. ऐसे में शहर के कलाकारों के लिए यह थिएटर शुरू होने में अगले दो महीने का वक्त लगेगा. जिस तरह से काम चल रहा है, इससे उम्मीद है कि अक्तूबर, 2025 तक यह पूरा हो जायेगा और नवंबर के पहले सप्ताह से नाटक का मंचन शुरू हो जायेगा. इस बार जब कालिदास रंगालय नये रूप में तैयार होकर शुरू होगा, तो कलाकारों को कई नयी सुविधाएं प्राप्त होंगी. इसमें सबसे बड़ी राहत मेकअप से संबंधित होगी, क्योंकि थिएटर वातानुकूलित नहीं होने के कारण गर्मी में कलाकारों का मेकअप खराब हो जाता था. अब कालिदास रंगालय पूरी तरह से वातानुकूलित होगा. इसके अलावा, ऑडिटोरियम में आधुनिक कुर्सियां, वुडन फ्लोर, आधुनिक लाइटें, साउंड सिस्टम, सुरक्षा उपकरण आदि की बेहतर व्यवस्था की जा रही है. वहां मौजूद ग्रीन रूम को भी नया रूप दिया जा रहा है. यह कार्य भवन निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है. ऑडिटोरियम में 300 कुर्सियां हैं. सभी सामानों को कोलकाता और दिल्ली से मंगाया जा रहा है. वहीं लाइटिंग और साउंड से जुड़े इक्विमेंट्स कोलकाता और दिल्ली से लाये जा रहे हैं. बता दें कि साल 2023 में इसके जीर्णोद्धार की बात हुई थी, जिसके लिए कला, संस्कृति व युवा विभाग ने कुल 7.5 करोड़ रुपये दिये गये थे.
एनुअल जेनरल मीटिंग में विकास कार्य पर होगी चर्चा : बिहार आर्ट थिएटर के महासचिव कुमार अभिषेक रंजन ने बताया कि थिएटर की वुडन फ्लोरिंग पर कार्य किया जा रहा है. जल्द दर्शकों को नये स्वरूप में कालिदास रंगालय देखने को मिलेगा. अगले महीने 14 सितंबर को बिहार आर्ट थिएटर की ओर से एनुअल जेनरल मीटिंग आयोजित होने वाली है. इस मीटिंग में पिछले साल जो भी कार्य हुआ है, उससे जुड़ा वार्षिक प्रतिवेदन दिया जाता है. इसके साथ ही विकास कार्य को लेकर चर्चा की जाती है. वहीं आने वाले साल में क्या कार्य होगा, इसपर योजना तैयार की जाती है. यह मीटिंग बिहार आर्ट थिएटर के चेयरमैन आरएन दास के नेतृत्व में की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
