Kal Ka Mausam: 23 अगस्त को बिहार के इन 9 जिलों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी की बड़ी चेतावनी

Kal Ka Mausam: बिहार के 9 जिलों में 23 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, 23 अगस्त को इन जिलों में बादल गरजने और ठनका गिरने की चेतावनी जारी की गई है. मानसून ट्रफ लाइन के बिहार से गुजरने के कारण बारिश की स्थिति फिलहाल राज्य में बनी रहेगी.

By Preeti Dayal | August 22, 2025 1:32 PM

Kal Ka Mausam: बिहार में मानसून इन दिनों एक्टिव है. इसी क्रम में 23 अगस्त को बिहार के 9 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग की माने तो, कल रोहतास, औरंगाबाद, नवादा, जहानाबाद, बक्सर, भोजपुर, पटना, गया और जमुई में भारी बारिश के साथ बादल गरजने और ठनका गिरने की चेतावनी जारी की गई है.

30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा

इस दौरान कई जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने को लेकर भी मौसम विभाग ने संभावना जताई है. ऐसे में लोगों से सतर्क रहने और खासकर किसानों को सावधान रहने की अपील की गई है. इसके अलावा बिहार के अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया है.

4-5 दिनों तक एक्टिव रहेगा मानसून

मौसम विभाग की माने तो, अगले चार से पांच दिनों तक राज्य में मानसून एक्टिव रहेगा. इसकी वजह यह बताई गई है कि बंगाल की खाड़ी से नमी लेकर हवा चल रही है, जो बिहार की ओर बढ़ रही है. इसके साथ ही मानसून ट्रफ लाइन भी उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों से गुजर रही है, जिसके कारण सक्रियता बनी रहेगी.

सामान्य से कम हुई बारिश

बिहार में पिछले दिनों हुई झमाझम बारिश के बावजूद कई जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई. दरअसल, सामान्य तौर पर 690.9 एमएम बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन अब तक सिर्फ 507.7 एमएम बारिश हुई है. आंकड़े के मुताबिक अब तक 27 प्रतिशत कम बारिश हुई. हालांकि, एक बार फिर मानसून एक्टिव होने से आंकड़े में बढ़ोतरी की संभावना है.

तापमान में कमी होने का पूर्वानुमान

बिहार में मानसून की सक्रियता को देखते हुए राज्य के तापमान में कमी होने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही अनुमान जताया गया है कि लगभग सभी जिलों में बादलों की आवाजाही जारी रह सकती है.

Also Read: Raid In Bihar: भागलपुर में सब रजिस्ट्रार के ठिकाने पर ईओयू की रेड, करोड़ों की काली कमाई का भंडाफोड़