Kacchi Dargah-Bidupur Bridge: कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल के काम में आई तेजी, इन जिलों के लोगों को मिलेगी बड़ी सहूलियत, क्या बोले मंत्री जी ?   

Kacchi Dargah-Bidupur Bridge: चुनावी साल में बिहार सरकार की ओर से राज्य की जनता को कई सौगातें दी जा रहा है. इसी क्रम में कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल की सौगात जल्द ही लोगों को मिलने वाली है. इसके बनने से नवादा, मुंगेर और नालंदा के लोगों के खास सहूलियत होगी. मंत्री नितिन नवीन ने कार्य में तेजी लाने के आदेश दिए हैं.

By Preeti Dayal | May 20, 2025 10:17 AM

Kacchi Dargah-Bidupur Bridge: बिहार में इसी साल बिहार विधानसभा का चुनाव होने वाला है. बिहार सरकार की ओर से इस चुनावी साल में कई तोहफे राज्य की जनता को दिया जा रहा है. इसी क्रम में कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल के निर्माण कार्य में तेजी ला दी गई है. पूरे 5000 करोड़ की लागत से बनने वाले इस पुल से नवादा, मुंगेर और नालंदा के लोगों को खास सहूलियत मिलेगी. वे बिना पटना क्रॉस किए ही उत्तर बिहार पहुंच सकेंगे. 

मंत्री नितिन नवीन ने किया निरीक्षण

दरअसल, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्स लेन गंगा ब्रिज का निरीक्षण किया था. इस दौरान निर्माण कार्य में तेजी लाने और गुणवत्ता का खास ख्याल रखने को लेकर निर्देश जारी किया. बता दें कि, इस पुल की नींव महागठबंधन की जब सरकार थी, तब ही डाली गई थी. 2017 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मिलकर राघोपुर के मोहनपुर में शिलान्यास किया था. 

तीन अहम पुलों से होगी सीधी कनेक्टिविटी

वहीं, पुल को लेकर बात की जाए तो, 10 किलोमीटर के मुख्य पुल और 13 किलोमीटर का पहुंच पथ शामिल है. कुल 67 पाया बनाया जाएगा. एलएनटी और कोरिया की देबू कंपनी की ओर से इस पुल का निर्माण किया जा रहा है. यह पुल 15.2 एमएम के केबल पर झूलता रहेगा और भारी गाड़ियों का दबाव भी सह सकेगा. खास बात यह भी है कि, कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल नेपाल जाने वाली अंतर्राष्ट्रीय राजमार्ग का हिस्सा होगा. जेपी सेतु, गांधी सेतु और राजेंद्र सेतु से यह डायरेक्ट कनेक्ट रहेगा. इसके अलावा यह पटना-बख्तियारपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से भी जुड़ेगा.

मंत्री ने पुल से होने वाले लाभ को बताया

वहीं, निरीक्षण के दौरान मंत्री नितिन नवीन पुल के बन जाने से लोगों को होने वाली सहूलियत के बारे में बताया. मंत्री का कहना था कि, इससे पुल व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही यह पुल बिहार के विकास में एक मुख्य भूमिका निभाएगा. उत्तर और दक्षिण बिहार की दूरी तो कम हो ही जायेेगी लेकिन साथ में शहर में जाम की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी. दरअसल, नवादा, नालंदा और मुंगेर से आने वाले वाहनों को उत्तर बिहार जाने के लिए पटना ने गुजरने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे पटना में भी लोगों को जाम से राहत मिलेगी.

Also Read: ‘मैं बिहार जरूर आऊंगा…’ सीएम नीतीश से चिराग पासवान ने क्या की बातचीत? लोजपा नेताओं ने दिए ये संकेत…