‘आ रहे हैं जंगलराज के सुल्तान…’ लालू यादव के चुनावी मैदान में उतरने से पहले Twitter War शुरू, NDA हमलावर

बिहार उपचुनाव को लेकर आज लालू यादव चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं. राजद प्रमुख आज कुशेश्वरस्थान और तारापुर में रैली करेंगे. रैली के ठीक पहले एनडीए ने लालू यादव पर हमला बोला है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2021 11:12 AM

बिहार उपचुनाव में प्रचार का आज आखिरी दिन है. छह साल के बाद लालू यादव एकबार फिर प्रचार के लिए चुनावी मैदान में बुधवार को उतरने जा रहे हैं. उनके चुनावी सभा के ठीक पहले एनडीए के नेताओं ने हमले शुरू कर दिये हैं. जीतन राम मांझी ने लालू यादव की सभा को लेकर तंज भी कसा है. वहीं राजद सुप्रीमो की बेटी ने एकबार फिर मर्यादा लांघी है और नीतीश कुमार को निशाने पर लिया है.

बिहार उपचुनाव के दंगल में प्रचार के आखिरी दिन आज राजद सुप्रीमो लालू यादव मैदान में होंगे. छह साल के बाद राजद के समर्थकों को एकबार फिर सुप्रीमो को अपने बीच किसी रैली में देखने और सुनने का मौका मिलेगा. लालू प्रसाद आज कुशेश्वरस्थान और तारापुर में चुनावी सभा करेंगे. वहीं सभा के ठीक पहले एनडीए के तरफ से हमले शुरू हो गये हैं. हम पार्टी के मुखिया जीतन राम मांझी ने राजद प्रमुख को निशाने पर लिया है.

जीतन राम मांझी ने ट्वीट किया जिसमें लिखा कि- ” आज भ्रष्टाचार,जंगलराज,दलित नरसंहार सहित कई मामलों पर आदरणीय लालू प्रसाद जी भाषण देंगें और यह बताएंगें कि घोटाला कैसे किया जाता है. दलित नरसंहार की जरूरत क्यों पड़ी. 15 साल का जंगलराज बिहार के लिए क्यों जरूरी था. दलितों के लिए भकचोंधर जैसे शब्दों का प्रयोग क्यों करतें हैं.”

Also Read: किस चूक पर घर में बंद होने की बात कर रहे नीतीश कुमार? जानिये लालू-राबड़ी के शासनकाल पर क्या कहा…

जदयू के एमएलसी नीरज कुमार ने ट्वीट के जरिये लालू यादव के तारापुर आगमन पर एक कविता तैयार की है. जिसे पढ़कर राजद सुप्रीमो पर हमला किया है. नीरज कुमार ने चरवाहा विद्यालय के जगह अब पोलेटेक्निक संस्थान होने का जिक्र कविता में किया और सवाल किया कि राजद प्रमुख वहां जाकर क्या मुंह दिखाएंगे. आरोप लगाया कि बिहार के भविष्य को चरवाहा विद्यालय पहुंचाकर अपने बेटे को दिल्ली भेज अंग्रेजी सिखाया.

नीरज कुमार ने कहा कि दोनों सीटों पर चुनाव की थकान मिटेगी, रंगारंग हास्य ठहाकेदार कार्यक्रम होने जा रहा है.जमुरा और चेला के साथ 15 साल जंगल राज के सुल्तान आ रहे हैं. इस दौरान चारा घोटाले का जिक्र भी उन्होंने कविता के माध्यम से किया है. बता दें कि मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार ने भी लालू यादव पर तंज कसा और उनके बयानों पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. लालू यादव ने नीतीश कुमार के विसर्जन की बात कही थी.

https://twitter.com/neerajkumarmlc/status/1453195749521440772

इस बीच लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने फिर एक बार मर्यादा को लांघा है. अपने ट्वीट में नीतीश कुमार का नाम लिये बिना उन्होंने उम्र की सीमा का ख्याल रखे बिना तू-तड़ाक से नीतीश कुमार पर हमला बोला. रोहिणी नीतीश कुमार को लालू यादव के पैर धोकर पीने की सलाह ट्वीट के जरिये दे रही हैं.

'आ रहे हैं जंगलराज के सुल्तान... ' लालू यादव के चुनावी मैदान में उतरने से पहले twitter war शुरू, nda हमलावर 2

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version