Patna News : आरा स्टेशन पर ट्रेन से जेवर भरा पर्स गायब, ज्वेलरी खरीदार समेत दो गिरफ्तार

आरा स्टेशन पर डॉ भीमराव आंबेडकरनगर–पटना स्पेशल ट्रेन में सफर कर रही महिला का पर्स चोरी होने का पुलिस ने 24 घंटे में ही खुलासा कर दिया.

By SANJAY KUMAR SING | September 23, 2025 1:56 AM

संवाददाता, पटना : आरा स्टेशन पर डॉ भीमराव आंबेडकरनगर–पटना स्पेशल ट्रेन में सफर कर रही महिला का पर्स चोरी होने का पुलिस ने 24 घंटे में ही खुलासा कर दिया. सोमवार को रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि एसआइटी व आरपीएफ की टीम ने आरा के महाराजा हाता इलाके में छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें से एक चोरी में था, जबकि दूसरा चोरी के जेवर खरीदता था. इनमें भोजपुर के नगर थाने के रामगढ़िया का 22 वर्षीय राजन कुमार और मलहीपुर का ज्वेलरी दुकानदार 29 वर्षीय आशीष गुप्ता शामिल है. पर्स में सोने की चार चूड़ियां, दो जोड़ी झुमके, तीन अंगूठियां, एक डायमंड अंगूठी, चांदी का प्लेट, आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, एक्सिस बैंक का चेकबुक, गाड़ी का आरसी बुक, सैमसंग मोबाइल, 30 हजार रुपये नकद थे.रेल एसपी ने बताया कि गया जिले के न्यू करीमगंज के मोहम्मद कमरान मलिक मां खुर्शीदा बानो के साथ 18 सितंबर को भोपालसे पटना आ रहे थे. ट्रेन जैसे ही आरा स्टेशन पर पहुंची, किसी अज्ञात चोर ने महिला का पर्स उड़ा लिया.

जंक्शन पर फोन चोरी कर खाते से उड़ाये पैसे

पटना जंक्शन पर बदमाशों ने समस्तीपुर के दिनकर अखिलेश सिंह का मोबाइल फोन गायब कर दिया और उनके खाते से 15 हजार रुपये निकाल लिये. वह मुंबई जाने के लिए पटना जंक्शन आये थे और इसी दौरान यह घटना हुई. इसी प्रकार फरक्का एक्सप्रेस में बदमाशों ने गुरुग्राम की सबनूर का बैग गायब कर दिया. उस बैग में पांच हजार नकद रुपये, स्मार्ट वॉच व कागजात थे. वहीं एक अन्य घटना में बदमाशों ने नालंदा के बेना के विभूति भूषण का लैपटॉप गायब कर दिया. यह घटना संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है