मसौढ़ी में घर का ताला तोड़ कर 50 हजार नकदी समेत दो लाख के आभूषण उड़ाये

patna news: मसौढ़ी. थाना के महराजचक बलुआ अहरा स्थित कृष्णनंदन सिंह के बंद मकान को बदमाशों ने निशाना बनाया और बीते रात घर का ताला तोड़कर 50 हजार नकदी समेत दो लाख का आभूषण लेकर फरार हो गये.

By VIPIN PRAKASH YADAV | May 14, 2025 12:13 AM

मसौढ़ी. थाना के महराजचक बलुआ अहरा स्थित कृष्णनंदन सिंह के बंद मकान को बदमाशों ने निशाना बनाया और बीते रात घर का ताला तोड़कर 50 हजार नकदी समेत दो लाख का आभूषण लेकर फरार हो गये. मंगलवार की सुबह गृहस्वामी कृष्णनंदन सिंह को इसकी जानकारी तब हुई जब वे अपने घर पर आये और घर का ताला टूटा मिला एवं सामान बिखरा पड़ा था. उन्होंने इसकी सूचना मसौढ़ी पुलिस को दी. इस संबंध में उन्होंने चोरी का मामला दर्ज कराया है. बताया जाता है कि कृष्णनंदन सिंह पूरे परिवार के साथ शनिवार को अपनी भतीजी की शादी में घर चले गये. इधर बदमाशों ने बंद घर को देख मुख्य गेट में लगे ताले को न छेड़ते हुए छत के सहारे घर के नीचे प्रवेश कर कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखा आलमीरा को तोड़ पचास हजार नकदी के अलावा कुछ आभूषण व कीमती कपड़े लेकर फरार हो गये. इधर मंगलवार की सुबह कृष्णनंदन सिंह जब सपरिवार शादी से लौटे तो इसकी जानकारी हुई. इधर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने इस संबंध में अनभिज्ञता जतायी.

चोरी के मामले में दो गिरफ्तार, सामान बरामद

बख्तियारपुर. पुलिस ने लोहे के एक दुकान में हुई चोरी के मामले का खुलासा करते हुए नगर क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी रोहित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये आरोपी की निशानदेही पर चोरी सामान की खरीदारी करने को लेकर पुलिस ने माधोपुर गांव के ही विजय कुमार गुप्ता को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने विजय कुमार गुप्ता के दुकान से चोरी गये लोहा का सामान भी बरामद कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है