चार लाख के गहने और नकद की चोरी

patna news: मनेर. शेरपुर पश्चिमी पंचायत अंतर्गत ब्रह्मचारी सवर्णा गांव में घर में सोए लोगों के कमरे में कीवाड़ लगा चोरी की.

By VIPIN PRAKASH YADAV | May 3, 2025 11:22 PM

मनेर. शेरपुर पश्चिमी पंचायत अंतर्गत ब्रह्मचारी सवर्णा गांव में घर में सोए लोगों के कमरे में कीवाड़ लगा चोरी की. चोरों ने इस दौरान घर में रखे बक्से का लॉकर अलमीरा को तोड़कर 10000 नकद समेत चार लाख के सोने-चांदी के गहने चोरी कर ले गये. बताया जा रहा है कि ब्रह्मचारी गांव निवासी चन्दन कुमार और उनके परिवार के लोग घर में सोए हुए थे इस बीच चोरों ने इन लोगों के कमरे की कुंडी बाहर से लगा बक्सा, लॉकर और अलमीरा का लॉक तोड़कर दस हजार नगद समेत सोने और चांदी के करीब चार लाख के गहने चोरी कर ले गये. चोरी की घटना में करीब आधा दर्जन की संख्या में चोर शामिल बताये जा रहे हैं. इस दौरान चोर एक कमरे में कुंडी लगाना भूल गये. इस बीच चंदन के छोटा भतीजा देर रात रोने लगा. नींद से जगी इनकी भाभी ने देखा कि घर के सभी सामान बिखरा पड़ा है और घर के अन्य सदस्यों के कमरे में बाहर से कुंडी लगी है. सभी कमरे की कुंडी खोलकर लोगों को घटनाक्रम की जानकारी दी. और लोगों ने मनेर पुलिस को सूचना दी. पुलिस एक युवक को पकड़ पूछताछ कर रही है. चंदन ने बताया कि 2 माह पूर्व उसके घर में शादी समारोह हुआ था. जहां शादी में मिले गहने घर में रखे हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है