Patna News: पटना में JEE की तैयारी कर रहे छात्र ने की आत्महत्या, सपना पूरा होने से पहले बुझ गया घर का इकलौता चिराग
Patna News: पटना में JEE की तैयारी कर रहे अरवल के छात्र ने सुसाइड कर लिया. चार महीने से रिश्तेदार के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था. शुक्रवार को कमरे में फंदे से लटका मिला. पिता बोले- रात तक सब ठीक था, सुबह अचानक मौत की खबर आई.
Patna News: पटना के अशोक नगर रोड नंबर 8B स्थित एक मकान में शुक्रवार को दिल दहला देने वाली घटना हुई. यहां JEE की तैयारी कर रहे 18 वर्षीय वेणुगोपाल ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. अरवल जिले के मेहंदिया थाना क्षेत्र के सोहसा गांव का रहने वाला था और पिछले चार महीनों से रिश्तेदार के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहा था.
पिता ने जताई पीड़ा
वेणुगोपाल के पिता, जो गांव में खेती-किसानी करते हैं, ने बताया कि कल रात बेटे से सामान्य बातचीत हुई थी और किसी तरह की परेशानी महसूस नहीं हुई. लेकिन सुबह लगातार कॉल करने पर भी रिसीव नहीं किया गया. बाद में जब भांजे को भेजा गया और खुद पिता पहुंचे तो सूचना मिली कि बेटे ने आत्महत्या कर ली है.
कमरे का नजारा
परिजनों और पुलिस ने जब दरवाजा खोला तो देखा कि वेणुगोपाल गमछे के फंदे से पंखे से लटका हुआ था. मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था लेकिन जिस कमरे में वह रह रहा था, वह खुला मिला. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस जांच में जुटी है.
इकलौता बेटा था
वेणुगोपाल परिवार का इकलौता बेटा था और उसकी एक बहन भी है. पिता ने बताया कि बड़ी उम्मीदों के साथ उसे पटना भेजा गया था ताकि बेहतर भविष्य बना सके. लेकिन किन कारणों से उसने यह कदम उठाया, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. पिता ने किसी पर संदेह भी व्यक्त नहीं किया.
पुलिस की जांच जारी
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. फिलहाल पुलिस आत्महत्या के पीछे की वजह तलाश रही है. मोबाइल फोन और कमरे की अन्य चीजों की जांच की जा रही है. यह दुखद घटना एक बार फिर से छात्रों पर बढ़ते मानसिक दबाव और अकेलेपन की ओर सवाल खड़े करती है.
Also Read: पटना के फतुहा में थर्माकोल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे 70 मजदूर
