बाबरी मस्जिद के दोबारा बनाए जाने के समर्थन में आए जदयू के सांसद, कह दी ये बड़ी बात, देखें वीडियो

Babri Masjid West Bengal: बाबरी मस्जिद को दोबारा बनाए के मामले में एक और बड़ा बयान सामने आया है. जदयू सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने मामले में बड़ा बयान दिया है. आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ?

Babri Masjid Murshidabad West Bengal: बाबरी मस्जिद को दोबारा बनाए जाने के मामले में नालंदा से जदयू के लोकसभा सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बाबरी मस्जिद दोबारा बनाए जाने का समर्थन किया है. कौशलेन्द्र कुमार ने कहा कि इस लोकतंत्र में सबको अधिकार है अपना धर्म मानने का. 

कौशलेन्द्र कुमार ने क्या कहा ? 

नालंदा से जदयू के लोकसभा सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने कहा कि ये देश सबसे बड़े संवैधानिक व्यवस्था का देश है. हार जाति और धर्म के लोग इस देश में रहते हैं. सबको इस लोकतंत्र में अधिकार है अपने-अपने धर्म को मानने का. अगर वहां बाबरी मस्जिद बना है या बनना शुरू हुआ है तो ये अच्छी बात है. जो लोग उस धर्म को मानने वाले हैं उनके लिए जरूर अच्छा है. 

क्या है पूरा मामला ? 

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के भरतपुर विधानसभा के विधायक हुमायूं कबीर ने 6 दिसंबर 2025 को मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की नींव रखी है. 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में बाबरी मस्जिद का विध्वंस को ध्यान में रखते हुए ऐसा किया है. पार्टी ने उनके इस कृत्य पर बाहर का रास्ता दिखाया है. 

Also read: बंगाल के बाबरी मस्जिद को लेकर बिहार में गरमाई सियासत, डिप्टी सीएम ने दिया बड़ा बयान  

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Nishant Kumar

Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >