1.12 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में पहुंचा सिंचाई का पानी : संतोष सुमन

सरकार, चालू वित्तीय वर्ष में 1.12 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई का पानी पहुंचाने में सफल रही है.लघु जल संसाधन मंत्री संतोष सुमन ने यह दावा किया.हर खेत तक सिंचाई का पानी योजना के तहत इस क्षेत्र का पुनर्स्थापना किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 1:19 AM

संवाददाता,पटना

सरकार, चालू वित्तीय वर्ष में 1.12 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई का पानी पहुंचाने में सफल रही है.लघु जल संसाधन मंत्री संतोष सुमन ने यह दावा किया.हर खेत तक सिंचाई का पानी योजना के तहत इस क्षेत्र का पुनर्स्थापना किया गया है.वे सोमवार को सूचना भवन के संवाद

कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे.उन्होंने कहा कि वर्ष 2023-24 तक 1140 करोड की 981 योजनाओं को मंजूरी दी गयी थी. इनमें से

765 योजनाएं पूरी हो चुकी हैं.मंत्री ने कहा कि वर्ष 24-25 में 2332

करोड़ की 1516 योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है, इन योजनाओं के पूर्ण होने के बाद 1.87 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई का पानी पहुंचेगा.

जून तक 25 हजार और किसानों को निजी नलकूप देगी सरकार : लघु जल संसाधन मंत्री ने एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि अगले चार महीने में यानी जून तक 25 हजार और किसानों को निजी नलकूप देगी सरकार उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना में 35 हजार निजी नलकूप लगने से 1.75 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित करने का लक्ष्य रखा गया है.इस योजना के तहत किसानों के द्वारा अभी तक कुल10279 निजी नलकूपों लगाये जा चुके हैं.इसके लिए 33.52 करोड़ का अनुदान दिया गया है. अगले एक महीने में 513 करोड़ खर्च करेगा विभाग : वित्तीय वर्ष 2024-25 में लघु जल संसाधन की योजना मद के लिए 1026 करोड़ का बजटीय प्रावधान किया गया है. विभाग ने इस राशि में से अभी तक तक लगभग 500 करोड़ यानी योजना का करीब 50% खर्च किया गया है, जबकि अगले एक-सवा महीना में 513 करोड़ खर्च करने की तैयारी में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है