बीआरजीएफ व राज्य आयोग की राशि कोषागार में जमा करने का निर्देश

पटना.पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने गुरुवार को सभी डीडीसी, जिला पंचायती राज अधिकारियों एवं जिला परिषद के ईओ (कार्यपालक पदाधिकारियों) को पत्र लिखकर बीआरजीएफ, तृतीय व चतुर्थ राज्य आयोग की राशि बैंक खाते से निकाल कोषागार में करने का निर्देश दिया है.

By Prabhat Khabar | April 26, 2024 1:16 AM

पटना.पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने गुरुवार को सभी डीडीसी, जिला पंचायती राज अधिकारियों एवं जिला परिषद के ईओ (कार्यपालक पदाधिकारियों) को पत्र लिखकर बीआरजीएफ, तृतीय व चतुर्थ राज्य आयोग की राशि बैंक खाते से निकाल कोषागार में करने का निर्देश दिया है.

अपर मुख्य सचिव ने लिखा है कि 12वीं, 13वीं वित्त आयोग के साथ ही बीआरजीएफ (पिछड़ा क्षेत्र विकास निधि) एवं तृतीय व चतुर्थ राज्य वित्त आयोग की राशि त्रिस्तरीय पंचायतों के बैंक खाते में दो दशक जमा है. इसकी योजनाएं बंद हो चुकी है. विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से राशि कोषागार में जमा कराने के सख्त निर्देश दिया है. साथ ही इसकी अंतिम तिथि तीन मई तय करते हुए हर हाल में जमा कराने की चेतावनी दी है. साथ ही 31 मई तक इसकी सूचना विभाग को भेजने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version