कैंपस : शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर किया काम

बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर काम किया.

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 9:00 PM

संवाददाता, पटना बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर काम किया. आंदोलन में शिक्षकों ने बड़े पैमाने पर अवकाश खत्म करने, सुबह छह से दोपहर 12 बजे तक विद्यालय का संचालन और शिक्षकों को दोपहर 1:30 बजे तक स्कूल में बने रहने से संबंधित शिक्षा विभाग के निर्देश का विरोध किया. संघ के राज्य अध्यक्ष बृजनंदन शर्मा ने कहा कि 38 जिलों में तीन लाख शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर विद्यालय में अपने शिक्षण कार्य का निष्पादन किया और अपना संयुक्त विरोध प्रकट किया. कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार, वरीय उपाध्यक्ष राम अवतार पांडेय, उपाध्यक्ष घनश्याम यादव, महादेव मिश्र, प्रवक्ता प्रेमचंद्र ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि शिक्षक अब अफसर शाही और तानाशाही नहीं सहेंगे. शिक्षा विभाग आदेशों को वापस नहीं लेता है तो शिक्षक अपने अंदाज में प्रतिक्रिया देना शुरू करेंगे. बाध्य होकर बड़े आंदोलन की घोषणा करने पर मजबूर हो जायेंगे. राज्य भर के विद्यालयों में तालाबंदी की घोषणा कर दी जायेगी. जरूरत पड़ी, तो जेल भरो आंदोलन तक की घोषणा की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version