कैंपस : मगध महिला कॉलेज में 25 मई को मनायी जायेगी एलुमिनाइ मीट

मगध महिला कॉलेज में 25 मई को एलुमिनाइ मीट का आयोजन किया जायेगा. पूर्ववर्ती छात्राएं ऑन द स्पॉट भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकती है.

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 6:34 PM

संवाददाता, पटना मगध महिला कॉलेज में 25 मई को एलुमिनाइ मीट का आयोजन किया जायेगा. पूर्ववर्ती छात्राएं ऑन द स्पॉट भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकती है. प्राचार्या प्रो नमिता कुमारी ने कहा कि अभी तक 100 से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं, उम्मीद की जा रही है 200 पूर्ववर्ती छात्राएं इसमें हिस्सा लेने के लिए पहुंचेंगी. इस दिन सोविनियर और एक किताब का विमोचन किया जायेगा. वहीं सांस्कृतिक आयोजन में गणेश वंदना, एकल, ड्यूट और समूह में नृत्य, गायन और कई तरह के फन गेम्स होंगे. पटना विवि के वीसी प्रो केसी सिन्हा इस अवसर पर मौजूद रहेंगे. रजिस्ट्रेशन फीस 500 रुपये है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version