कैंपस : बीएड में नामांकन के लिए अब तक 1,68,977 आवेदक

दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री 2024 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए बिना विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि तीन से 26 मई तक निर्धारित है

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 9:11 PM

-दो वर्षीय बीएड में बिना विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने के लिए मात्र दो दिन शेष संवाददाता, पटना

दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री 2024 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए बिना विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि तीन से 26 मई तक निर्धारित है. तय समय के अंदर 24 मई देर शाम तक 1,68,977 आवेदकों ने बीएड में नामांकन के लिए ऑनलाइन पंजीयन कराया है. इनमें से अब तक 1,23,298 आवेदकों ने अपना परीक्षा शुल्क जमा कर दिया है. आवेदकों को सीइटी-बीएड-2024 के लिए बिना विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लगभग एक माह का समय दिया गया है, जिसमें मात्र अब दो दिन शेष बचा हुआ है. ऐसे अभ्यर्थी, जो अब तक सीइटी-बीएड-2024 के लिए आवेदन नहीं किये हैं, वे अभ्यर्थी जल्द से जल्द अपना आवेदन कर लें. अभ्यर्थी अंतिम दिन का इंतजार न करें, ऐसे में हो सकता है कि तय समय के भीतर अगर उनका आवेदन भरा नहीं जायेगा, तो दिनांक 27 से दो मई तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन स्वीकार किया जायेगा. अब तक राज्य भर के 1,23,298 अभ्यर्थियों ने शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन जमा किया है, इनमें से 66204 महिला व 57094 पुरुष शामिल हैं. ध्यान देने योग्य बात यह है कि महिला अभ्यर्थियों की संख्या पुरुष अभ्यर्थियों से अधिक है जो यह दर्शाता है कि महिलाओं का इस पाठ्यक्रम के प्रति अधिक रुझान है. ध्यातव्य हो कि शिक्षा शास्त्री अभ्यर्थियों का नामांकन केवल कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में ही होगा.

11 शहरों में बनाये गये हैं परीक्षा केंद्र

सीइटी-बीएड-2024 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो अशोक कुमार मेहता ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के आयोजन के लिए राज्य के 11 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे. अब तक प्राप्त हुए आवेदनों में पटना शहर का परीक्षा केंद्र 36,739 संख्या के साथ अभ्यर्थियों की पहली पसंद हैं. वहीं गया के केंद्रों के लिए 16,930, मुजफ्फरपुर के केंद्रों के लिए 15,238, दरभंगा के परीक्षा केंद्रों के लिए 14,052,भागलपुर के केंद्रों के लिए 7855, आरा के केंद्रों के लिए 7806, मधेपुरा के केंद्रों के लिए 5758, पूर्णियां के केंद्रों के लिए 5620, हाजीपुर के केंद्रों के लिए 4812, छपरा के केंद्रों के लिए 4296 और मुंगेर के केंद्रों के लिए 4075 और अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. आवेदन में हुई किसी भी प्रकार की त्रुटि (जैसे महाविद्यालय के नाम, विश्वविद्यालय के नाम, पता इत्यादि) के सुधार के लिए आवेदन दिनांक एक से चार के बीच कर सकेंगे. 25 जून (मंगलवार) को दो वर्षीय बीएड और शिक्षा शास्त्री 2024 प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version