कैंपस : एसटीइटी की परीक्षा देने पटना आयी छात्रा का मोबाइल फोन चोरी

उत्तरप्रदेश के प्रयागराज शिवकुटी की रहने वाली विर्दांजलि कुमारी का मोबाइल फोन टिकट लेने के क्रम में बदमाशों ने गायब कर दिया.

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 7:28 PM

संवाददाता, पटना

उत्तरप्रदेश के प्रयागराज शिवकुटी की रहने वाली विर्दांजलि कुमारी का मोबाइल फोन टिकट लेने के क्रम में बदमाशों ने गायब कर दिया. वह अपने पिता के साथ एसटीइटी की परीक्षा देने के लिए पटना आयी थी. इसके बाद वापस जाने के लिए उसके पिता विनय कुमार टिकट लेने के लिए सीनियर सिटीजन के काउंटर में लग गये. छात्रा भी उनके साथ लाइन में थी. वहां काफी भीड़-भाड़ थी और किसी ने उनके पर्स से मोबाइल फोन गायब कर दिया. इस संबंध में उन्होंने पटना जंक्शन जीआरपी में केस दर्ज करा दिया है. इसी प्रकार, राजस्थान के जयपुर से एसटीइटी की परीक्षा देने पहुंची छात्रा दीप मिलन तिवारी से प्लेटफॉर्म नंबर एक पर बदमाश ने मोबाइल फोन झपट्टा मार कर छीन लिया और भागने लगा. लेकिन लोगों ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया और रेल थाना पुलिस के हवाले कर दिया. छीना गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है. पकड़े गये बदमाश का नाम साहिद इस्लाम है और वह कोतवाली थाने के कमला नेहरू नगर का रहने वाला है.

जनवरी में गायब हुआ ट्रॉली बैग, चार माह बाद एफआइआर

भागलपुर से नयी दिल्ली जा रहे अमन राज का ट्रॉली बैग किसी ने ट्रेन के अंदर गायब कर दिया. यह घटना 20 जनवरी 2024 की है. वह जब दिल्ली स्टेशन पर पहुंचा, तो वहां रेल थाने में जीरो एफआइआर दर्ज करायी. आवेदन पटना जंक्शन रेल थाने में पहुंचा और फिर 23 मई को केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बैग में उसका मोबाइल फोन व कपड़े थे.

चोरी के मोबाइल फोन के साथ तीन गिरफ्तार

रेल थाने की पुलिस ने पटना जंक्शन पर तीन बदमाशों को पकड़ लिया. उन लोगों के पास से तीन चोरी के मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. पकड़े गये बदमाशों में समस्तीपुर ताजपुर निवासी मो समीरउद्दीन, गुलजारबाग निवासी विकास कुमार और कमला नेहरू नगर निवासी कृष्ण कुमार शामिल हैं. इन तीनों के खिलाफ में केस दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version