बिहार की अंडर-17 रग्बी टीम घोषित

छत्रपति शिवाजी स्टेडियम, पुणे में 27-28 अप्रैल को आयोजित राष्ट्रीय स्कूल रग्बी अंडर-17 (बालक व बालिका) प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली बिहार की टीम की गुरुवार को घोषणा की गयी़

By Prabhat Khabar Print | April 26, 2024 1:17 AM

पटना़ छत्रपति शिवाजी स्टेडियम, पुणे में 27-28 अप्रैल को आयोजित राष्ट्रीय स्कूल रग्बी अंडर-17 (बालक व बालिका) प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली बिहार की टीम की गुरुवार को घोषणा की गयी़ राज्य स्तरीय बालक रग्बी प्रतियोगिता मधुबनी व राज्य स्तरीय बालिका रग्बी प्रतियोगिता जमुई में प्रदर्शन के आधार 18-18 खिलाड़ियों का चयन किया गया़ इसके बाद दरभंगा में 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया़ शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 12 बालक तथा 12 बालिका खिलाड़ियों का चयन किया गया़ बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरन, रग्बी फुटबॉल एसोशिएशन ऑफ बिहार के सचिव पंकज कुमार ज्योति ने टीम को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी़ं टीम : बालिका – आरती कुमारी (कप्तान), ब्यूटी कुमारी, अनिशा, सिमरन कुमारी, निक्की कुमारी, सलोनी कुमारी, साक्षी कुमारी, लानिशा कुमारी, अल्पना कुमारी, सृष्टि कुमारी, सिंपी कुमारी, रेशमा कुमारी़ बालक – विक्रम कुमार, सुजीत कुमार, सुदामा कुमार, रोहित कुमार, प्रियांशु कुमार, पवन राज, सन्नी कुमार, पंकज कुमार यादव, आलोक कुमार, रितेश रंजन, प्रीतम पंडित, शुभम कुमाऱ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version