Industry In Bihar: बिहार को इस इंडस्ट्रियल पैकेज से हो सकेगा बंपर फायदा, उद्योग मंत्री ने बताया ऐतिहासिक कदम

Industry In Bihar: बिहार में इंडस्ट्री को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है. ऐसे में बिहार इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन पैकेज 2025 बेहद खास और ऐतिहासिक माना जा रहा है. उद्योग मंत्री के मुताबिक, यह पैकेज न केवल निवेश को आकर्षित करेगा बल्कि रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे.

By Preeti Dayal | September 25, 2025 11:03 AM

Industry In Bihar: बिहार को इंडस्ट्रियल हब बनाने के लिए सरकार की तरफ से कई कदम उठाए जा रहे हैं. ऐसे में बिहार इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन पैकेज 2025 को स्वीकृति मिलने के बाद, इसे बेहद खास माना जा रहा है. उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि बिहार अब उद्योगों का हब बनेगा.

औद्योगिक विकास के लिए ऐतिहासिक कदम

उद्योग मंत्री ने बीआइपीपी-2025 की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पैकेज बिहार के औद्योगिक विकास के लिए एक ऐतिहासिक कदम है. यह न केवल निवेश को आकर्षित करेगा, बल्कि राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के नये अवसर मिलेंगे. यह पैकेज बिहार को औद्योगिक क्षेत्र में अग्रणी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा.

उद्यमिता और नवाचार को बढ़ावा

उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि बिहार न केवल भारत में, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी एक औद्योगिक शक्ति के रूप में उभरे. इस नीति के माध्यम से हम निवेशकों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि बिहार में उद्यमिता और नवाचार को बढ़ावा मिले.

निवेश प्रोत्साहनों के बारे में दी जानकारी

दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने नीति ढांचे और निवेश प्रोत्साहनों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने पैकेज के प्रमुख प्रावधानों, प्रावधानों, जैसे जैसे मुफ्त भूमि आवंटन, वित्तीय प्रोत्साहन और कारोबारी माहौल को मजबूत करने वाली पहलों के बारे में विस्तार से बताया.

बिहार के आर्थिक विकास को बढ़ावा

इस दौरान बियाडा के प्रबंध निदेशक कुंदन कुमार ने कहा कि यह पैकेज न केवल उद्यमियों को बेहतर सुविधाएं देगा, बल्कि रोजगार को बढ़ावा और आर्थिक विकास को भी गति प्रदान करेगा. बिहार को औद्योगिक मानचित्र पर अग्रणी बनाने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है. मालूम हो बिहार में उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने बियाडा एमनेस्टी औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज- 2025 लागू किया है.

Also Read: Bharat Gaurav Train: बिहार के इस स्टेशन से खुलेगी भारत गौरव ट्रेन, दक्षिण भारत का कर सकेंगे सफर, होंगी ये सुविधाएं