इग्नू जून टीइइ का रिजल्ट जारी

इग्नू ने जून टीइइ 2025 का आयोजन 12 जून से 19 जुलाई तक किया था.

By ANURAG PRADHAN | July 23, 2025 8:43 PM

संवाददाता, पटना इग्नू ने जून 2025 की टर्म-एंड परीक्षा (टीइइ) का रिजल्ट जारी कर दिया है. वेबसाइट termendresult.ignou.ac.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. इग्नू ने जून टीइइ 2025 का आयोजन 12 जून से 19 जुलाई तक किया था. परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की गयी थीं. ओपन यूनिवर्सिटी ने जून 2023 परीक्षा के पुनर्मूल्यांकन परिणाम भी घोषित कर दिया है. जिन अभ्यर्थियों ने स्नातक पाठ्यक्रमों में सिद्धांत और असाइनमेंट दोनों में कम-से-कम 35% और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में 40% अंक प्राप्त किये हैं, उन्हें इग्नू जून टीइइ परीक्षा 2025 पास माना जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है