बिहार में हैवानियत: अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी को दो दिनों तक बनाया बंधक, गर्म आयरन से दागा…

Bihar News: दरभंगा से एक बेहद दर्दनाक और शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां अवैध संबंध के शक में एक पति ने अपनी पत्नी को दो दिनों तक कमरे में बंद कर बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं. महिला को पीटने के साथ-साथ उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्च पाउडर डाला गया और गर्म आयरन से दागा गया. गंभीर हालत में पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि आरोपी पति गिरफ्तार कर लिया गया है.

By Abhinandan Pandey | June 17, 2025 8:15 AM

Bihar News: बिहार के दरभंगा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां अवैध संबंध के शक में एक पति ने अपनी पत्नी पर हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं. देवरिया कोठी इलाके में रहने वाली पीड़िता के मुताबिक, उसके पति ने उसे दो दिनों तक कमरे में बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, प्राइवेट पार्ट में मिर्च पाउडर डाला और गर्म आयरन से शरीर को दाग दिया. यही नहीं, करंट लगाकर मारने की भी कोशिश की गई.

डॉक्टरों ने DMCH किया रेफर

महिला की हालत गंभीर होने पर उसे पहले पारू पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (DMCH) रेफर कर दिया. पीड़िता ने देवरिया थाने में पति शुत्रुघ्न राय (40), सास दुखनी देवी (45), देवर सुमेश राय (30) और देवरानी पुष्पा देवी (26) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.

गांव के व्यक्ति से संबंध होने का करता है शक

पीड़िता ने बताया कि उसके तीन बच्चे हैं और पति श्रृंगार की दुकान चलाता है. वह अक्सर गांव के एक व्यक्ति से संबंध होने का शक करता था. 13 जून को वह आरोप लगाने लगा कि उसका उस व्यक्ति से संबंध है. पीड़िता ने जब मेडिकल जांच की बात कही, तो पति का गुस्सा भड़क गया. इसके बाद उसे बेरहमी से पीटा गया, हाथ-पैर बांध दिए गए और गर्दन दबाकर मारने की कोशिश की गई.

कमरे में बंद कर के दो दिन तक खाना नहीं दिया

पीड़िता ने बताया, “उसने गर्म आयरन से मेरी जांघ और निजी अंगों को दाग दिया. कमरे में बंद करके दो दिन तक खाना नहीं दिया. मैं चिल्लाती रही, लेकिन ससुराल के लोग उसका साथ देते रहे और कोई बचाने नहीं आया.” पड़ोसियों की सूचना पर महिला के मायके वालों को जानकारी मिली. 15 जून को पीड़िता के भाई मौके पर पहुंचे और उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया.

पुलिस ने क्या कहा?

देवरिया थाने के प्रभारी रामविनय कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है. महिला की हालत नाजुक है और अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Also Read: बिहार पुलिस का ‘दबंग चेहरा’, जिसके एक्शन से थर्राते हैं अपराधी! जानिए कौन हैं पटना के नए सिटी SP भानु प्रताप सिंह