पटना के आसमान में गरजे Fighter Jet, वीर कुंवर सिंह की जयंती पर पहली बार हुआ ऐतिहासिक एयर शो

Patna Air Show: वीर कुंवर सिंह की जयंती के अवसर पर आज पटना में इतिहास रचा गया, जब पहली बार बिहार में भारतीय वायुसेना का भव्य एयर शो आयोजित हुआ. गंगा किनारे मरीन ड्राइव पर आसमान में उड़ते लड़ाकू विमानों ने रोमांच और गर्व का अद्भुत नजारा पेश किया.

By Abhinandan Pandey | April 23, 2025 11:42 AM

Patna Air Show: आज राजधानी पटना का आसमान देशभक्ति और गर्व की लहरों से गूंज उठा, जब स्वतंत्रता सेनानी वीर कुंवर सिंह की जयंती के मौके पर पहली बार बिहार में भव्य एयर शो का आयोजन किया गया. गंगा के किनारे मरीन ड्राइव पर भारतीय वायुसेना के नौ लड़ाकू विमानों ने 1000 फीट की ऊंचाई पर अद्भुत करतब दिखाए.

CM नीतीश और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी रहे मौजूद

360 डिग्री में गोते लगाते विमानों ने हजारों की भीड़ को रोमांचित कर दिया. इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे. आयोजन के लिए प्रशासन ने दो लाख लोगों के जुटने की संभावना को देखते हुए विशेष इंतजाम किए थे.

सुरक्षा के मद्देनजर जेपी गंगा पथ को अस्थायी रेड जोन घोषित किया गया और आज शाम 4 बजे तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगा. इसके अलावा पूरे इलाके को तीन घंटे के लिए नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया, ताकि शो के दौरान किसी तरह की बाधा न आए.

वीर कुंवर सिंह की वीरता को दी गई सलामी

इससे पहले मंगलवार को एयर शो की रिहर्सल की गई थी, जिसमें वायुसेना के जांबाजों ने 1500 फीट की ऊंचाई से करतब दिखाकर सभी को चौंका दिया था. बिहार के इतिहास में यह पहला मौका है जब इतने बड़े पैमाने पर एयर शो का आयोजन किया गया है. वीर कुंवर सिंह की वीरता को इस अंदाज़ में सलामी देने की पहल को लोगों ने ऐतिहासिक बताया. समारोह ने न सिर्फ युवाओं को रोमांचित किया, बल्कि देशभक्ति की भावना को भी नया आयाम दिया.

Also Read: तीन साल ड्यूटी से गायब, फिर भी 28 लाख वेतन और इंक्रीमेंट! बिहार की नर्स ने सिस्टम को यूं बनाया मुर्गा