हाइवा ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, मौत के बाद सड़क जाम

patna news: बाढ़. बेढ़ना गांव के सामने फोरलेन मोड़ के पास स्थित राइस मिल के सामने हाइवा ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया. हादसे में दोनों की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 22, 2025 12:36 AM

बाढ़. बेढ़ना गांव के सामने फोरलेन मोड़ के पास स्थित राइस मिल के सामने हाइवा ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया. हादसे में दोनों की मौत हो गयी. मृतक की पहचान नालंदा जिले के बिंद थाना अंतर्गत ताजनीपुर गांव निवासी रोहित कुमार (25 वर्ष) व नसीब कुमार (24 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना के बाद ग्रामीणों ने मृतकों के शव को गुलाब बाग चौक पर रख जाम लगा दिया. मौके पर पहुंच कर अधिकारियों ने कार्रवाई का भरोसा देकर जाम समाप्त कराया. परिजनों ने बताया कि रोहित और नसीब बाढ़ के उमानाथ मंदिर गंगा घाट पर स्नान करने के लिए आये थे. इसी दौरान उनकी बाइक हाइवा की चपेट में आ गयी. घटना के बाद हाइवा लेकर चालक मौके से भाग निकला. मृतक के शव को लेकर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया इस कारण करीब दो घंटे तक यातायात व्यवस्था ठप रही. सीओ और थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई का भरोसा देकर जाम समाप्त कराया. दोनों शव का पोस्टमार्टम अनुमंडल अस्पताल में कराया गया है. पुलिस परिजनों का बयान दर्ज करने में जुट गयी है. परिजनों का कहना है कि रोहित और नसीब सूरत में मजदूरी करते थे. होली पर कुछ दिनों के लिए अपने गांव आये थे. रोहित की शादी तय हो गयी थी. शुक्रवार की सुबह में ही कुटुंब उसके घर पहुंचे थे और शादी की बातचीत पूरी हो गयी थी, लेकिन शायद काल को यह मंजूर नहीं था. मौत के बाद दोनों मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है