ट्रेन से अपहृत युवक सगुना मोड़ से बरामद

दानापुर स्टेशन पर संघमित्रा एक्सप्रेस ट्रेन से शुक्रवार को एक युवक के अपहरण का मामला सामने आया है. इ

By MAHESH KUMAR | December 28, 2025 12:54 AM

खगौल. दानापुर स्टेशन पर संघमित्रा एक्सप्रेस ट्रेन से शुक्रवार को एक युवक के अपहरण का मामला सामने आया है. इस संबंध में अपहृत युवक के भाई द्वारा रेल थाना दानापुर में लिखित शिकायत पर मामला दर्ज युवक को सकुशल बरामद कर लिया है.अपहृत युवक छपरा निवासी प्रशांत कुमार के बड़े भाई आनंद कुमार द्वारा रेल थाना को लिखित आवेदन में बताया गया था कि वह छोटे भाई प्रशांत को शुक्रवार की शाम दानापुर स्टेशन पर संघमित्रा एक्सप्रेस में छोड़ने आया था. उसे ट्रेन में बैठा कर वापस घर जाने लगा, तो भाई ने मुझे फोन कर बताया गया कि कुछ अज्ञात लोग मुझे ट्रेन से उतार कर अपहरण कर ले जा रहे हैं. मैं वापस स्टेशन आया लेकिन भाई नहीं मिला. इसकी सूचना रेल थाना को दिया और भाई के अपहरण की लिखित शिकायत दर्ज करायी. शिकायत पर रेल पुलिस त्वरित करवाई करते हुए अपहृत युवक प्रशांत कुमार को सगुना मोड़ से देर रात रेल थाना द्वारा सकुशल बरामद कर लिया है. हालांकि इस मामले में अपहरणकर्ता पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये. प्रशांत द्वारा बताया जा रहा है कि पैसे के लेनदेन में दो-तीन बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया था. इस संबंध में रेल थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने मामल दर्ज कर अपहृत युवक को सकुशल बरामद कर लिया. वहीं अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है