प्रखंड प्रोजेक्ट मैनेजर हुई लापता, पुलिस जांच में जुटी

अथमलगोला प्रखंड में प्रखंड प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत महिला रहस्य ढंग से लापता हो गयी.

By KUMAR PRABHAT | December 28, 2025 1:08 AM

बख्तियारपुर.

अथमलगोला प्रखंड में प्रखंड प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत महिला रहस्य ढंग से लापता हो गयी. अचानक गायब होने से पति शुभम कुमार ने बख्तियारपुर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है. गायब तकनीकी पदाधिकारी के पति बेगूसराय निवासी शुभम कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी अरियामा देवी अथमलगोला प्रखंड में तकनीकी पदाधिकारी के पद पर कार्यरत है. दोनों पति-पत्नी बख्तियारपुर में एक किराये के मकान में रहते है. जहां से उसकी पत्नी अरियामा रोज अथमलगोला ड्यूटी के लिये जाती थी. वह बीते शुक्रवार की सुबह 10 बजे के करीब ड्यूटी के लिए निकली, लेकिन रात तक घर नहीं लौटी. उसका मोबाइल भी बंद है. पति ने शनिवार को सुबह इसकी जानकारी बख्तियारपुर पुलिस को दी. शुभम व अरियामा की शादी कुछ ही माह पहले हुई है. इसकी बरामदगी को ले पुलिस ने फतुहा के कई इलाकों में भी छापेमारी की. थानाध्यक्ष सदानंद शाह ने बताया कि पुलिस टेक्निकल सेल की सहायता से महिला पदाधिकारी की खोज के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है