प्रखंड प्रोजेक्ट मैनेजर हुईं लापता

अथमलगोला प्रखंड में प्रखंड प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत महिला रहस्य ढंग से लापता हो गयी है.

By MAHESH KUMAR | December 28, 2025 12:52 AM

बख्तियारपुर. अथमलगोला प्रखंड में प्रखंड प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत महिला रहस्य ढंग से लापता बतायी जाती है. उसके अचानक गायब होने से उसके पति शुभम कुमार ने बख्तियारपुर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है. गायब तकनीकी पदाधिकारी के पति बेगूसराय निवासी शुभम कुमार ने बताया कि उसकी पत्नि अरियामा देवी अथमलगोला प्रखंड में तकनीकी पदाधिकारी के पद पर कार्यरत है. उसने बताया कि हमदोनों पति – पत्नि बख्तियारपुर में एक किराये के मकान में रहते है. जहां से उसकी पत्नी अरियामा रोज अथमलगोला ड्यूटी के लिये जाया करती थी. वह बीते शुक्रवार की सुबह 10 बजे के करीब ड्यूटी के लिए निकली, लेकिन रात तक घर नहीं लौटी. उसका मोबाइल भी बंद है. पति ने शनिवार की सुबह इसकी जानकारी बख्तियारपुर पुलिस को दी. शुभम व अरियामा की शादी कुछ ही माह पहले हुई है. इसकी बरामदगी को ले पुलिस ने फतुहा के कई इलाकों में भी छापेमारी की. थानाध्यक्ष सदानंद शाह ने बताया कि पुलिस टेक्निकल सेल की सहायता से महिला पदाधिकारी की खोज के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है