मवेशी लदा पिकअप पलटने से पिता-पुत्र की मौत

पचरुखिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सैदनपुर गांव के पास, ओवरब्रिज के पूरब स्थित मशरूम फैक्ट्री के नजदीक मवेशी लदी एक पिकअप वैन तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गयी.

By MAHESH KUMAR | December 28, 2025 12:51 AM

फुलवारीशरीफ.

शनिवार की अहले सुबह बिहटा–सरमेरा फोरलेन एक बार फिर मौत का गवाह बना. पचरुखिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सैदनपुर गांव के पास, ओवरब्रिज के पूरब स्थित मशरूम फैक्ट्री के नजदीक मवेशी लदी एक पिकअप वैन तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गयी. टक्कर के बाद पिकअप असंतुलित होकर सड़क पर पलट गयी. इस भीषण हादसे में पशु व्यवसाय से जुड़े हरगौरी यादव (55 वर्ष) और उनके पुत्र वीरबल यादव (20 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक पिता-पुत्र देवघर जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र के पुरनीसीधो गांव के निवासी बताये जाते हैं, जो दुधारू पशुओं को लेकर यात्रा पर निकले थे. दुर्घटना में पिकअप में लदी एक गाय और एक भैंस की भी मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक अन्य गाय और एक बछड़ा गंभीर रूप से घायल हो गये.

हादसे में पिकअप चालक कन्हैया कुमार (22 वर्ष) और मदन कुमार (38 वर्ष) भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की तत्परता से दोनों घायलों को नजदीकी निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बतायी है.

बक्सर से दुधारू पशुओं को लेकर देवघर की ओर जा रही थी वैन

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकअप वैन बक्सर से दुधारू पशुओं को लेकर देवघर की ओर जा रही थी. सुबह के समय घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम थी. इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला.

सूचना मिलते ही पचरुखिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू कराया. पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटवाकर फोरलेन पर यातायात बहाल कराया. घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी गयी है. पुलिस का कहना है कि फरार अज्ञात वाहन की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है. मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई जारी है.

इधर, स्थानीय लोगों ने बिहटा–सरमेरा फोरलेन पर लगातार हो रहे हादसों पर चिंता जताते हुए तेज रफ्तार वाहनों और भारी गाड़ियों की अनियंत्रित आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है