धनरूआ में अखबार बांटने वाले हॉकर की करेंट लगने से मौत

patna news: मसौढ़ी. धनरूआ में बुधवार की दोपहर करंट लगने से एक हॉकर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान धनरूआ निवासी शैलेंद्र कुमार सिन्हा के 32 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई है.

By VIPIN PRAKASH YADAV | June 19, 2025 12:02 AM

मसौढ़ी. धनरूआ में बुधवार की दोपहर करंट लगने से एक हॉकर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान धनरूआ निवासी शैलेंद्र कुमार सिन्हा के 32 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई है. जो पेशे से अखबार का वितरक था. बताया गया कि मनीष रोज की तरह बुधवार की सुबह धनरूआ के विभिन्न गांवों में अखबार बांटने गया था. दोपहर में जब वह अपने घर लौटा तो नहाने से पहले घर में लगे पानी के मोटर को चालू करने गया. इसी दौरान करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही बेहोश हो गया. परिजन उसे निजी नर्सिंग होम ले गये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मनीष कुमार की असामयिक मौत पर स्थानीय मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गयी. सभी पत्रकारों और हॉकर्स ने गहरी संवेदना व्यक्त की है.

आम तोड़ने गये किशोर की करंट लगने से गयी जान

मसौढ़ी. धनरूआ के कादिरगंज थाना क्षेत्र स्थित पांडेय बिगहा गांव में बुधवार को करंट लगने से एक किशोर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गांव निवासी अमरेज कुमार के 12 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि सत्यम दोपहर में गांव के पास स्थित एक बगीचे में आम तोड़ने गया था. इसी दौरान वह पेड़ में लगे बिजली के नंगे तार की चपेट में आ गया. शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. बगीचे में जाकर देखा तो वह अचेत पड़ा था. पास जाकर देखने पर उसकी मौत की पुष्टि हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है