पटना में हार्डकोर नक्सली रामइकबाल मोची गिरफ्तार, बिहार-झारखंड में आतंक का था मास्टरमाइंड

Bihar News: बिहार एसटीएफ और पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात नक्सली रामइकबाल मोची उर्फ मधिर दास उर्फ अलीमान को मसौढ़ी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.

By Abhinandan Pandey | March 27, 2025 10:27 AM

Bihar News: बिहार एसटीएफ और पटना जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात नक्सली रामइकबाल मोची उर्फ मधिर दास उर्फ अलीमान को पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. यह नक्सली पटना, अरवल, जहानाबाद, नवादा समेत झारखंड के लातेहार में 20 से अधिक मामलों में वांछित था.

पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में था शामिल

पुलिस के अनुसार, वर्ष 2019 में नवादा के रजौली थाना क्षेत्र के दिबौर घाटी में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में भी यह शामिल था. इसके अलावा, पटना जिला के खिरिमोड़ थाना क्षेत्र में कोडिहरा गांव के पास सड़क निर्माण कार्य के दौरान जेसीबी में आग लगाने की वारदात में भी इसकी संलिप्तता थी.

नक्सली गतिविधियों का मास्टरमाइंड

गिरफ्तार नक्सली मसौढ़ी थाना क्षेत्र के दिधमा निवासी स्व. चंद्रदीप रविदास का पुत्र है. वह लंबे समय से बिहार और झारखंड में नक्सली गतिविधियों को अंजाम दे रहा था. इसके खिलाफ अलग-अलग जिलों के कई थानों में नक्सल संबंधित संगीन मुकदमे दर्ज हैं. पटना पुलिस ने इसे बड़ी कामयाबी करार देते हुए कहा कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में नक्सली नेटवर्क को कमजोर करने में मदद मिलेगी. पुलिस अब इसके अन्य साथियों और गुप्त ठिकानों की तलाश में जुटी है.

Also Read: पटना में ED की बड़ी कार्रवाई: भवन निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर के घर छापेमारी, IAS संजीव हंस से जुड़ा है मामला