हथियार के बल पर दुकान से लूटा आधा दर्जन मोबाइल

patna news: पटना सिटी. हेलमेट व गमछा बांध मुंह ढक मोबाइल दुकान में घुसे बाइक सवार दो बदमाशों ने हथियार के बल पर दुकान से आधा दर्जन मोबाइल लूट लिया.

By VIPIN PRAKASH YADAV | May 8, 2025 12:07 AM

पटना सिटी. हेलमेट व गमछा बांध मुंह ढक मोबाइल दुकान में घुसे बाइक सवार दो बदमाशों ने हथियार के बल पर दुकान से आधा दर्जन मोबाइल लूट लिया. इसके बाद फरार हो गये. घटना खाजेकलां थाना क्षेत्र के पश्चिम दरवाजा स्थित दीप कॉमर्शियल मोबाइल दुकान में मंगलवार को हुई थी. खाजेकलां थाना के गढ़ी पर मुहल्ला निवासी दुकानदार मो समीर ने घटना की जानकारी खाजेकलां थाना पुलिस को दी. इसमें कहा गया कि मारपीट करते हुए हथियार के बल पर मोबाइल लूट लिया. पुलिस लूट की गुत्थी सुलझाने के लिए टीम गठित की. टीम ने छह घंटे के अंदर लूट में शामिल दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया. डीएसपी द्वितीय डॉ गौरव कुमार ने बताया कि उनके मार्ग दर्शन में खाजेकलां थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना के नेतृत्व में गठित टीम ने लूट की गुत्थी सुलझाने के लिए तकनीकी सहारा लिया. इसके बाद छह घंटे के अंदर लूट में शामिल आलमगंज थाना क्षेत्र के बिस्कोमान कॉलोनी बजरंगपुरी निवासी सिकंदर प्रसाद के पुत्र विशाल कुमार और पटनदेवी कॉलोनी निवासी स्वर्गीय अरविंद कुमार साह के पुत्र प्रिंस कुमार को गिरफ्तार किया गया. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों के पास से दुकान से लूटे गये छह पीस स्मार्ट फोन, घटना में उपयोग एक देसी कट्टा, बाइक, हेलमेट और गमछा और उनका दो मोबाइल फोन बरामद किया गया. डीएसपी ने बताया कि पकड़े गये विशाल और प्रिंस के अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है