बिजली का मीटर लगाने के नाम पर खाते से उड़ाये दो लाख 97 हजार
patna news: पटना सिटी. साइबर अपराधियों ने बिजली मीटर लगाने के नाम पर खाता से दो लाख 97 हजार रुपये की अवैध निकासी कर लिया है.

पटना सिटी. साइबर अपराधियों ने बिजली मीटर लगाने के नाम पर खाता से दो लाख 97 हजार रुपये की अवैध निकासी कर लिया है. पीड़ित की ओर से मालसलामी थाना व साइबर थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है. मालसलामी थाना के भैसानी टोला निवासी संतोष कुमार ने दर्ज कराये शिकायत में पुलिस को बताया कि बीते चार जून को नौ बजे मोबाइल पर फोन आया कि बिजली विभाग से बोल रहे हैं. विद्युत मीटर लगाने के लिए रुपये जमा करना होगा. उसके बाद उसने मोबाइल पर भुगतान करने का आप्शन भेजा. जिसमें 13 रुपये की राशि दिखायी दी. संतोष ने 13 रुपये भुगतान कर दिया. इसके बाद खाते से तीन किस्तों में 99 हजार 124 रुपये, 99 हजार और 99 हजार 500 रुपये की निकासी की गयी. इस दो तीन किस्तों ने साइबर अपराधियों ने दो लाख 97 हजार 624 रुपये खाता से निकाल लिया है.
एटीएम में कार्ड फंसा उड़ाये 47 हजार
पटना सिटी. साइबर अपराधियों ने महेंद्र चौधरी टोला निवासी सोनी देवी को बनाया है. पीड़िता ने आलमगंज थाना में दर्ज कराये शिकायत में पुलिस को बताया है कि वो बेटा सामर्थ शेखर को चार हजार रुपये त्रिपोलिया स्थित एटीएम से निकालने के लिए कहा था. रुपये निकालने के दौरान कार्ड मशीन में फंस गया. एटीएम में सहायता नंबर पर कॉल करने पर बताया गया कि एटीएम का नौ नंबर दबाने के बाद पिन नंबर डाल दीजिये. कार्ड निकल जायेगा. ऐसा करते ही थोड़ी देर बाद पता चला कि खाते से 47 हजार रुपये की अवैध निकासी हो गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है