Patna News: विदेश में नौकरी का लालच देकर युवाओं से करोड़ों की ठगी, पटना के इस इलाके में खोल रखा था फर्जी कम्पनी

Patna News: पटना के एग्जीबिशन रोड के पास अल मनार इंटरनेशनल कंपनी पर विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी का आरोप लगा है. दफ्तर बंद है और सभी कर्मचारी फरार हैं. बिहार, यूपी और दिल्ली के कई युवक ठगी के शिकार बन चुके हैं.

By Anshuman Parashar | October 10, 2025 9:35 PM

Patna News: पटना के एग्जीबिशन रोड में अल मनार इंटरनेशनल नाम की कंपनी पर विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये ठगने का आरोप लगा है. शाही भवन की पांचवीं मंजिल पर संचालित यह कंपनी अब पूरी तरह से बंद पड़ी है और इसके सभी कर्मचारी फरार बताए जा रहे हैं.

बेरोजगार युवाओं से लाखों की हुई ठगी

इस ठगी का शिकार बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कई युवक हुए हैं. सभी पीड़ित अब पटना पहुंचकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं. 24 वर्षीय रामलखन कुमार ने बताया कि उन्होंने नौकरी के लिए ब्याज पर कर्ज लेकर पैसा जमा किया था. कंपनी से लगातार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन पिछले कुछ दिनों से सभी मोबाइल नंबर बंद आ रहे थे. जब वे पटना पहुंचे, तो दफ्तर में ताला लटका मिला.

34 वर्षीय कमलेश कुमार, जो देवरिया जिले के रहने वाले हैं, ने बताया कि गांव के एक युवक ने उन्हें बताया था कि साउथ अफ्रीका के कांगो में वेल्डर, फीटर और हेल्पर की नौकरी के अवसर हैं. कंपनी ने उनसे 85 हजार रुपये और मेडिकल टेस्ट के नाम पर 5 हजार रुपये मांगे. पैसे जमा करने के बाद उन्हें दिल्ली बुलाया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर सभी नंबर बंद मिले. जब वे पटना लौटे, तो दफ्तर बंद पाया गया.

धोखाधड़ी के सदमे से गई जान

दिल्ली के मोहम्मद मुस्ताक अली भी इस ठगी का शिकार बने. जब वे एयरपोर्ट पहुंचे, तो उन्हें टिकट और वीजा नकली मिला. सदमे में अली पटना पहुंचे, जहां शाही भवन में कंपनी का दफ्तर बंद देखकर वे बेहोश होकर गिर पड़े. साथियों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए PMCH भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

ठगी का जाल और फरार आरोप

पीड़ितों ने बताया कि कंपनी का संपर्क नंबर 9632796253 और 9060207220 था, जो अब स्विच ऑफ हैं. सूत्रों के मुताबिक, इस कंपनी के मालिक जफर खान और उनके सहयोगी देशभर के युवाओं से करोड़ों रुपये ऐंठ चुके हैं. पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है.

Also Read: वायरल ऑडियो ने खोला राजस्व अधिकारी का राज, गया में रिश्वत लेते रंगे हाथ धराए