टाल क्षेत्र में बाढ़ का कहर, नदियों में उफान से टूटे कई तटबंध

patna news: खुसरूपुर. टाल क्षेत्र में बहने वाली धोवा, कठौतिया नदी में आये उफान से कई जगहों पर बांध टूटने से निचले इलाकों में पानी भर गया है.

By VIPIN PRAKASH YADAV | June 23, 2025 12:32 AM

खुसरूपुर. टाल क्षेत्र में बहने वाली धोवा, कठौतिया नदी में आये उफान से कई जगहों पर बांध टूटने से निचले इलाकों में पानी भर गया है. प्रखंड की अलावलपुर, चौड़ा, हैबतपुर पंचायत का बड़ा भू भाग पानी में डूब गया है. खेतों में पानी भरने से धान का बिचड़ा डूब कर बर्बाद हो रहा है. प्रखंड की अलावलपुर पंचायत के एरैई बेनीपुर, इस्माइलपुर, बरबट्टा में स्थित बांध में कटाव होने से पानी का बहाव तेजी से हो रहा है. अलावलपुर पंचायत के मुखिया सुधांशु कुमार ने बताया कि बाढ़ की पानी से न सिर्फ धान का बिचड़ा डूब गया बल्कि सब्जी की खेती भी बर्बाद हो गयी. बाढ़ के पानी की वजह से हैबतपुर व चौड़ा पंचायत बड़ा भू भाग डूब गया है. पूरे टाल क्षेत्र में पानी ही पानी दिख रहा है. खुसरूपुर नागरनौसा सड़क में चौड़ा मोड़ के समीप सड़क के नीचे होल बन गया है और इससे पानी का तेज बहाव हो रहा है. जनप्रतिनिधियों की सूचना पर जल संसाधन विभाग बचाव कार्य में तेजी से जुटा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है