अपराध की योजना बनाते पांच शातिर अपराधी हुए गिरफ्तार

patna news: बख्तियारपुर. अपराध की योजना बना रहे पांच शातिर अपराधियों को पुलिस ने ग्यासपुर गंगा घाट पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है.

By VIPIN PRAKASH YADAV | June 7, 2025 12:17 AM

बख्तियारपुर. अपराध की योजना बना रहे पांच शातिर अपराधियों को पुलिस ने ग्यासपुर गंगा घाट पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये अपराधी सालिमपुर थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गंगा घाट से पीपापुल के रास्ते दियारा में जाकर किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. इस संबंध में डीएसपी -2 अभिषेक सिंह ने बताया कि पुलिस के वहां पहुंचते ही सभी बदमाश हथियार गंगा नदी में फेंक भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने सभी को धर-दबोचा. पकड़े गया अपराधी मुन्ना यादव, रामाशीष यादव व विक्की कुमार सालिमपुर दक्षिणी टोला का रहने वाला है. वहीं उत्तम कुमार सालिमपुर थाना क्षेत्र के कलराबीघा गांव का निवासी है. जबकि पांचवां अपराधी आकाश कुमार बख्तियारपुर नगर क्षेत्र के बेलथान गांव का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार पकड़े गये अभी अपराधियों के विरुद्ध बख्तियारपुर व सालिमपुर थाने में कई मामला दर्ज बताया जाता है.

युवती का अपहरण, विरोध करने पर परिजनों से मारपीट

मसौढ़ी. एक गांव में 20 वर्षीय युवती के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. घटना के पीछे शादी की नीयत बतायी जा रही है. आरोप है कि उसी गांव का रहने वाला 22 वर्षीय युवक रितेश कुमार ने युवती को गवा कर लिया. सूचना मिलते ही युवती के पिता और परिजन रितेश के घर शिकायत लेकर पहुंचे. पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपी रितेश के पिता सुजीत कुमार समेत उनके परिजनों ने गाली-गलौज की, मारपीट की और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी. घटना के बाद पीड़ित परिवार ने मसौढ़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है