Patna News : दारोगा अभ्यर्थियों के हंगामे के मामले में गुरु रहमान सहित 9 नामजद व 1500 अज्ञात पर प्राथमिकी
हंगामा व प्रदर्शन करने के मामले में 9 नामजद व 1500 अज्ञात के खिलाफ गांधी मैदान और कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पटना. सोमवार को अपनी मांगों को लेकर हंगामा व प्रदर्शन करने के मामले में दारोगा अभ्यर्थियों के खिलाफ गांधी मैदान व कोतवाली थाने में केस दर्ज किया गया है. इस केस में 9 नामजद व 1500 अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. साथ ही गांधी मैदान थाने में दर्ज नौ नामजदों में से एक प्रशांत कुमार को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है. प्रशांत कुमार ज्ञान बिंदू कोचिंग से जुड़े हैं और सीवान के रहने वाले हैं. जिन पर केस दर्ज किया गया है, उनमें गुरु रहमान, ज्ञानबिंदू व अन्य कोचिंग से जुड़े संचालक व शिक्षक रौशन आनंद, बिट्टू झा, सुब्रत मोहन, रितेश कुमार, प्रदीप कुमार, अमन कुमार व खुशबू पाठक शामिल हैं. पुलिस के अनुसार, इन सभी को भी पकड़ने के लिए छापेमारी की गयी. हालांकि, किसी अन्य के पकड़े जाने की सूचना नहीं है. गांधी मैदान थानाध्यक्ष ने बताया कि ज्ञान बिंदू कोचिंग से जुड़े प्रशांत कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. अन्य को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. अन्य आरोपितों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जा रही है. सोमवार को दारोगा व सिपाही अभ्यर्थी गांधी मैदान जेपी गोलंबर के बैरिकडिंग को तोड़ते हुए डाकबंगला चौराहे पर पहुंच गये थे. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने लाठीचार्ज भी की थी.
भाजपा ऑफिस के पास प्रदर्शन करने वाले डायल 112 के चालकों पर केस
वीरचंद पटेल पथ में भाजपा कार्यालय के पास सोमवार को प्रदर्शन को लेकर डायल 112 के चालकों पर कोतवाली थाने में केस दर्ज किया गया है. इस मामले में डायल 112 के चालक सह पूर्व सैनिक उपेंद्र कुमार, चंद्रशेखर सिंह, संतोष कुमार, ओम प्रकाश, कमलाकांत मिश्रा, संतोष कुमार, सुनील कुमार, चंदन किशोर, मनीष कुमार, रंधीर, अर्जुन सहित 66 को नामजद किया गया है. इसके अलावा 300 अज्ञात पर भी मामला दर्ज किया गया है. इन लोगों पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया गया है. चालक 2 सितंबर से आंदोलनरत हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
