पटना में सुपरिटेंडेंट इंजीनियर के घर से मिला 55 लाख रुपए कैश, EOU के छापेमारी से मचा हड़कंप 

EOU Raid In Patna: पटना में आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने ग्रामीण कार्य विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विनोद कुमार राय के चार मंजिला घर पर छापेमारी कर 55 लाख रुपये नकद, करोड़ों की संपत्ति के कागजात और ज्वेलरी बरामद की. अधजले नोटों से सबूत मिटाने की कोशिश भी उजागर हुई.

By Anshuman Parashar | August 22, 2025 6:31 PM

EOU Raid In Patna: पटना के भूतनाथ रोड इलाके में शुक्रवार को आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने ग्रामीण कार्य विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विनोद कुमार राय के आवास पर बड़ी छापेमारी की. चार मंजिला आलीशान घर में हुई कार्रवाई से भ्रष्टाचार की गहराई एक बार फिर उजागर हो गई.

गुरुवार रात से निगरानी विभाग की टीम

EOU की टीम गुरुवार देर रात ही विनोद राय के घर पहुंच गई थी. लेकिन घर में अकेली महिला होने की दलील देते हुए टीम को भीतर जाने से रोक दिया गया. इसके बाद शुक्रवार सुबह जब टीम अंदर दाखिल हुई तो उन्हें वहां से कई चौंकाने वाले सबूत मिले. छानबीन के दौरान यह भी सामने आया कि घर में रखी भारी मात्रा में नकदी को जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की गई थी. टीम ने मौके से अधजले नोटों को सुरक्षित किया और आगे की जांच के लिए नगर निगम और FSL की टीम को बुलाया.

करोड़ों की जमीन के कागजात और 55 लाख कैश बरामद

छापेमारी में अब तक करीब 55 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं. इसके अलावा करोड़ों रुपये की जमीन से जुड़े दस्तावेज भी हाथ लगे हैं. टीम को 12 से अधिक बैंक खातों का ब्यौरा, लाखों की कीमत के सोने-चांदी के गहने और कई अहम कागजात मिले हैं, जो आय से अधिक संपत्ति के गंभीर मामले की ओर इशारा करते हैं.

सीतामढ़ी पोस्टिंग और मधुबनी का अतिरिक्त प्रभार

विनोद कुमार राय इस समय सीतामढ़ी में पदस्थापित हैं और मधुबनी जिले का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि उनके खिलाफ लंबे समय से अवैध कमाई और बेनामी संपत्ति अर्जित करने की शिकायतें मिल रही थीं. इसी आधार पर EOU ने कार्रवाई की और छापेमारी में उनके खिलाफ ठोस सबूत मिलने शुरू हो गए हैं.

36 घंटे में तीसरी बड़ी कार्रवाई

पिछले 36 घंटों में यह EOU की तीसरी बड़ी छापेमारी है. लगातार की जा रही इस कार्रवाई से सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया है. जांच एजेंसी का मानना है कि बरामद दस्तावेज और बैंक डिटेल से और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं.

Also Readबिहार में जल्द शुरू होगी गंगा पर वॉटर मेट्रो सेवा, इन जिलों के यात्रियों को मिलेगा इसका फायदा