बिहार में बिजली विभाग के इंजीनियर पर EOU का शिकंजा, पटना समेत तीन जिलों में 6 ठिकानों पर रेड
Raid In Bihar: बिहार में भ्रष्टाचार पर नकेल कसते हुए आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने बुधवार को बिजली विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विवेकानंद के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. पटना, समस्तीपुर और सिवान में हुई इस कार्रवाई से विभागीय हलकों में हड़कंप मच गया.
Raid In Bihar: बिहार के समस्तीपुर में तैनात बिजली विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विवेकानंद के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की. सुबह-सुबह पटना, समस्तीपुर और सिवान में उनके 6 ठिकानों पर एक साथ रेड की गई. टीम सीधे घर में घुसी और तलाशी शुरू कर दी.
कैश और संपत्ति की जांच का सिलसिला
सूत्रों के मुताबिक, EOU को इंजीनियर विवेकानंद के पास बड़ी मात्रा में कैश होने की सूचना मिली थी. जांच के दौरान उनके बैंक अकाउंट में करीब 45 लाख रुपये का लेन-देन सामने आया है. इसके अलावा दानापुर में उनकी 22 अचल संपत्तियों की जानकारी मिलने के बाद कार्रवाई को और तेज किया गया.
पटना में फ्लैट पर फोकस
पटना के रूपसपुर स्थित कश्यप ग्रीन सिटी के फ्लैट नंबर 601 में भी छापेमारी चल रही है. यह फ्लैट विवेकानंद के नाम से ही दर्ज है. दो गाड़ियों में सवार 6 अफसरों की टीम वहां पहुंची और घंटों तक तलाशी अभियान जारी रहा.
सिवान में एक साथ तीन जगह रेड
सिवान जिले के आंदर ढाला इलाके में विवेकानंद के तीन ठिकानों पर एक साथ रेड की गई. इस अभियान के लिए करीब 30 सदस्यीय टीम को तैनात किया गया था, जिसमें हर टीम में 10-10 अधिकारी शामिल रहे. छापेमारी के दौरान आसपास के लोगों की आवाजाही रोक दी गई और सभी घरों को सील कर अंदर जांच की गई.
समस्तीपुर में भी सुबह-सुबह दबिश
वहीं समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र स्थित वास्तु विहार, फेज-1 में भी सुबह 6 बजे से रेड हुई. 10 सदस्यीय टीम ने यहां घर की तलाशी शुरू की और कागजों के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी जब्त किए.
EOU की कार्रवाई से हड़कंप
लगातार चल रही इस कार्रवाई ने समस्तीपुर से लेकर सीवान तक हलचल मचा दी है. फिलहाल टीम जब्त दस्तावेजों और कैश की जांच कर रही है. आने वाले समय में संपत्ति और आय के बीच असमानता को लेकर बड़ा खुलासा हो सकता है.
Also Read: मीठापुर-करबिगहिया के बीच जल्द बनेगा फ्लाइओवर,मिलेगी ट्रैफिक जाम से मुक्ति
