Patna News : मोकामा में पुलिस व अपराधियों के बीच मुठभेड़, दो गिरफ्तार

मोकामा के दियारा क्षेत्र में एसटीएफ व पटना पुलिस और अपराधियों के बीच दो घंटे की मुठभेड़ चली. इसके बाद एसटीएफ ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, अन्य अपराधी फरार हो गये.

By SANJAY KUMAR SING | April 30, 2025 7:44 PM

संवाददाता, पटना : मोकामा के दियारा क्षेत्र में एसटीएफ, पटना पुलिस और अपराधियों के बीच दो घंटे की मुठभेड़ चली. इस दौरान करीब दोनों तरफ से 80 राउंड गोलियां चलीं. इसके बाद एसटीएफ ने दो अपराधियों मुकेश राय व अर्जुन राय को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि गिरोह के अन्य साथी फरार होने में सफल रहे. मुकेश मोकामा के मेकरा नया टोला का रहने वाला है. जबकि अर्जुन राय बेगूसराय के तेघड़ा गोसांईं टोले का निवासी है. इन लोगों के पास से एसटीएफ ने एक पुलिस राइफल, एक थ्री फिफ्टीन बोर की राइफल, एक देसी पिस्तौल, 53 राउंड जिंदा कारतूस व 10 खोखे बरामद किये हैं. गिरफ्तार मुकेश राय गिरोह का सरगना है और उसके खिलाफ में मोकामा थाना में हत्या व आर्म्स एक्ट का केस दर्ज है.

किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटा था गिरोह

बताया जाता है कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए गिरोह में शामिल अपराधी मोकामा के दियारा क्षेत्र में जुटे हुए थे. इस बात की जानकारी एसटीएफ को मिली और फिर मोकामा पुलिस के सहयोग से इलाके की घेराबंदी की गयी. पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग कर दी. जिसमें पुलिस के जवान बाल-बाल बचे. हालांकि फिर एसटीएफ व पटना पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और फायरिंग की. इसके कारण अपराधी पीछे हटने लगे. हालांकि गोलियों की आवाज से दियारा इलाका गूंज उठा. इसके बाद एसटीएफ लगातार आगे बढ़ने लगी और दो को पकड़ लिया. इन दोनों के पास से दो राइफल, पिस्तौल, कारतूस और खोखा बरामद किया गया. इधर, पकड़े गये मुकेश राय व अर्जुन राय की निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है