Election Express: आज वैशाली के महुआ में लगेगा चुनावी चौपाल, तेजप्रताप यहीं से लड़ेंगे चुनाव
Election Express: महुआ विधानसभा ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक रूप से खास पहचान रखती है. वाया नदी और गोविंदपुर सिंहाड़ा शक्ति पीठ इसे आस्था का केंद्र बनाते हैं. यही से तेज प्रताप यादव ने राजनीति की शुरुआत की थी. अब प्रभात खबर की इलेक्शन एक्सप्रेस महुआ पहुंची है. पढे़ं इस क्षेत्र की विशेषता…
Election Express: महुआ विधानसभा अपनी ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक विशेषताओं के लिए जानी जाती है. आज़ादी से पहले यहां महुआ के पेड़ों की भरमार थी और पुरानी बाज़ार ने इसे खास पहचान दी. वैशाली जिले के बीचो बीच स्थित यह क्षेत्र वाया नदी और गोविंदपुर सिंहाड़ा शक्ति पीठ के कारण आस्था का केंद्र है, जहां दुर्गापूजा की पंचमी को मां का पट खुलता है.
यहीं से लालू के बड़े पुत्र ने शुरू की थी सियासी पारी
राजनीतिक रूप से भी महुआ चर्चित रहा है, क्योंकि यहीं से लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने अपनी सियासी पारी की शुरुआत की थी. आज इसी महुआ की धरती पर प्रभात खबर की इलेक्शन एक्सप्रेस पहुंची है. इस महाभियान के तहत महुआ के अलग-अलग चौक चौराहों पर लोगों से बातचीत की जाएगी. उनकी समस्याओं पर चर्चा होगी. इसके बाद शाम में एक चौपाल भी सजेगा, जिसमें वहां के जनता और जनप्रतिनिधि आमने-सामने होंगे. जनता सीधे अपने नेता से सवाल कर सकेंगे. आइए, इस खास क्षेत्र के बारे में विस्तार से समझते हैं.
इस बार महुआ से चुनाव लड़ेंगे तेजप्रताप
2020 में तेज प्रताप यादव ने हसनपुर सीट से जीतकर विधायक बने थे. 25 मई को उन्हें आरजेडी से छह वर्षों के लिए निलंबित कर दिया गया. अब उन्होंने घोषणा की है कि वे वैशाली जिले की महुआ सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे, जहां से उन्होंने 2015 में आरजेडी के टिकट पर जीत दर्ज की थी.
ALSO READ: Voter Adhikar Yatra: शेखपुरा में तेजस्वी यादव की गाड़ी के नीचे आया जवान, पैर की हड्डी टूटी
