चोरी की आठ बाइक बरामद, पिता-पुत्र समेत चार गिरफ्तार

patna news : पटना सिटी. अगमकुआं थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए चोरी की आठ बाइक व स्कूटी बरामद की है.

By VIPIN PRAKASH YADAV | May 20, 2025 7:47 PM

पटना सिटी. अगमकुआं थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए चोरी की आठ बाइक व स्कूटी बरामद की है. इस मामले में चार चोरों को गिरफ्तार किया है. एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि मंगलवार की सुबह एक युवक स्कूटी चोरी कर भाग रहा था. पुलिस की गश्ती दल ने संदिग्ध युवक को लोगों के सहयोग से पकड़ लिया. पकड़े गये युवक के पास से पुलिस ने स्कूटी और दो मास्टर चाबी बरामद की. इसके बाद युवक की निशानदेही पर थानाध्यक्ष नीरज कुमार पांडे के नेतृत्व में गठित टीम ने वाहन चोर गिरोह में शामिल तीन और को गिरफ्तार किया. इसमें पिता-पुत्र शामिल हैं. एएसपी ने बताया कि इस मामले में अगमकुआं थाना के कुम्हरार ग्वाल टोली निवासी राहुल कुमार उर्फ मैडी उर्फ गोलू, इसी मुहल्ला के नगीना नगर में किराये पर रहने वाले अशोक यादव और उसके पुत्र साहिल कुमार को गिरफ्तार किया गया. इन लोगों की निशानदेही पर कबाड़ी दुकान चाणक्य नगर भागवत नगर में चलाने वाले मूलत नालंदा के इस्लामपुर निवासी राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने चोरी की आठ बाइक बरामद की है. इसके अलावा चाकू आकार में पीले रंग की मास्टर चाबी दो पीस, दस पीस लोहा का पाइप और एक मोबाइल फोन बरामद किया है. एएसपी ने बताया कि पकड़े गये लोगों की निशानदेही पर गठित टीम की ओर से छापेमारी की जा रही है. एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार पिता-पुत्र में पुत्र वाहन चोरी कर लाता था. पिता उसे कबाड़ी और दूसरे जगह ठिकाना लगाता था. गिरोह की निशानदेही पर पुलिस टीम धंधे में शामिल अन्य धंधेबाजों को तलाश रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है