Bihar Teacher News: दीपावली से पहले बिहार के 40 हजार शिक्षकों के लिए खुशखबरी, शिक्षा विभाग ने दिया ये आदेश

Bihar Teacher News: दशहरा, दिवाली और छठ से पहले बिहार के करीब 40 हजार शिक्षकों के लिए खुशखबरी आई है. शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर एक सप्ताह के भीतर सभी नियोजित, विशिष्ट, प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापकों का वेतन भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

By Abhinandan Pandey | September 18, 2025 2:49 PM

Bihar Teacher News: दशहरा, दिवाली और छठ से पहले बिहार के करीब 40,000 शिक्षकों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है. शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि नियोजित शिक्षक, विशिष्ट शिक्षक, प्रधान शिक्षक और नव नियुक्त प्रधानाध्यापकों का वेतन तत्काल भुगतान सुनिश्चित किया जाए.

लंबे इंतजार के बाद राहत

ज्वाइनिंग के बाद भी वेतन का भुगतान न होने से परेशान शिक्षकों के लिए यह आदेश बड़ी राहत लेकर आया है. विभाग के सचिव दिनेश कुमार ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) को पत्र भेजकर एक सप्ताह के भीतर भुगतान की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है.

HRMS पोर्टल पर होगी कार्रवाई

जिन प्रधानाध्यापकों और प्रधान शिक्षकों का पहले से PRAN नंबर है और HRMS पोर्टल पर ऑनबोर्डिंग की प्रक्रिया पूरी है, उनका भुगतान शुरू करने में कोई बड़ी समस्या नहीं होगी. अधिकारियों को बस उनके डेटा को “इनएक्टिव” कर नए पद पर अपडेट करके एक्टिव करना होगा.

नए पदोन्नत शिक्षकों की चुनौती

कुछ ऐसे शिक्षक भी हैं जो पहले नियोजित थे और अब प्रधान शिक्षक या प्रधानाध्यापक बने हैं. उनके लिए नया PRAN नंबर जेनरेट करना होगा और फिर HRMS पोर्टल पर ऑनबोर्डिंग की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. सचिव ने इसे भी प्राथमिकता के साथ एक सप्ताह में निपटाने का आदेश दिया है.

डाटा मिसमैच और तकनीकी खामियां

वेतन भुगतान में देरी का मुख्य कारण तकनीकी खामियां बताई जा रही हैं. कई शिक्षकों के प्रमाणपत्र, आधार, पैन और बैंक विवरण ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड नहीं हुए हैं. वहीं जन्मतिथि और मोबाइल नंबर के डाटा मिसमैच की वजह से HRMS पोर्टल पर ऑनबोर्डिंग पूरी नहीं हो पा रही थी.

ऑपरेटर की कमी बनी बाधा

जिला शिक्षा कार्यालयों में कंप्यूटर ऑपरेटरों की कमी भी प्रक्रिया में देरी का बड़ा कारण है. सही मॉनिटरिंग न होने से शिक्षकों को महीनों से वेतन का इंतजार करना पड़ा. अब विभागीय आदेश के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि त्योहार से पहले सभी शिक्षकों का बकाया और नियमित वेतन उनके खाते में पहुंच जाएगा.

मुजफ्फरपुर के 1300 शिक्षकों को भी राहत

विभागीय आंकड़ों के अनुसार, इस आदेश से राज्यभर में 6000 नए शिक्षक, 5000 प्रधानाध्यापक और 29,000 प्रधान शिक्षक को फायदा मिलेगा. इनमें से करीब 1300 शिक्षक अकेले मुजफ्फरपुर जिले से हैं. त्योहार से पहले जारी यह आदेश न सिर्फ शिक्षकों के घर की रौनक बढ़ाएगा, बल्कि लंबे समय से उठ रहे विरोध और असंतोष को भी कम करने में सहायक होगा.

Also Read: पटना में अमित शाह से मिले सीएम नीतीश, सीट शेयरिंग समेत कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा