पटना के प्रतिष्ठित होटल मालिक व उनके सीए के आवास पर ED की छापेमारी, प्रयागराज से आयी टीम ने मारा छापा

वाराणसी रेलवे स्टेशन पर एक दंपती का विवाद सुलझने के क्रम में जीआरपी ने गौतम मुखर्जी नामक एक व्यक्ति को पकड़ा था. तलाशी के दौरान उसके पास से करीब नौ हजार डालर बरामद किये गये. पकड़े गये व्यक्ति ने जीआरपी को पूछताछ के दौरान यह जानकारी दी थी कि संबंधित डाॅलर पटना के एक प्रतिष्ठित होटल व्यवसायी के हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2023 3:20 AM

पटना. प्रयागराज से आयी प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम ने पटना के प्रतिष्ठित होटल कारोबारी और उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट के आवास सहित उनके ठिकानों पर शनिवार को छापेमारी की है. इडी की यह छापेमारी वाराणसी रेलवे स्टेशन पर नौ हजार डॉलर के साथ पकड़े गये दंपती से मिली सूचना के आधार पर की गयी. इडी की टीम ने गांधी मैदान के निकट और रुकनपुरा स्थित संबंधित होटल के मालिक के आवास और चार्टर्ड अकाउंटेंट के यहां जांच की. हालांकि पटना में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी इस खबर की पुष्टि नहीं कर रहे हैं.

वाराणसी में 9000 डालर हुए थे बरामद

इडी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को वाराणसी रेलवे स्टेशन पर एक दंपती का विवाद सुलझने के क्रम में जीआरपी ने गौतम मुखर्जी नामक एक व्यक्ति को पकड़ा था. तलाशी के दौरान उसके पास से करीब नौ हजार डालर बरामद किये गये. पकड़े गये व्यक्ति ने जीआरपी को पूछताछ के दौरान यह जानकारी दी थी कि संबंधित डाॅलर पटना के एक प्रतिष्ठित होटल व्यवसायी के हैं.

पत्नी ने जीआरपी को बताया करेंसी के बारे में 

वाराणसी जीआरपी ने विदेशी करेंसी का मामला पटना के एक बड़े होटल के नाम से जुड़े होने के कारण इडी प्रयागराज (इलाहाबाद) को सूचित कर दिया. गौतम मुखर्जी पटना का निवासी बताया जाता है. सूत्रों के मुताबिक कैंट स्टेशन पर आरोपित बैग लेकर पत्नी के साथ पहुंचा. इसी दौरान पति और पत्नी में पारिवारिक मसले को लेकर विवाद होने लगा. विवाद होते देख जीआरपी के सिपाही पहुंचे. एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप के बीच पत्नी ने पुलिस के सामने ही बता दिया कि उसका पति विदेशी करेंसी ले जा रहा है.

जीआरपी की सूचना के बाद छापेमारी 

जीआरपी की सूचना के बाद प्रवर्तन निदेशालय की प्रयागराज टीम ने पटना के संबंधित होटल कारोबारी और उसके सीए के ठिकानों पर छापा मारा. शनिवार को की गयी इस कार्रवाई में इडी को क्या मिला, इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है. हालांकि सूत्रों की माने तो इडी के हाथ कुछ अहम दस्तावेज लगे हैं.

Next Article

Exit mobile version