PM मोदी की बातों को सुनकर भावुक हुए दिलीप जायसवाल, प्रधानमंत्री बोले- RJD कांग्रेस को मांगनी चाहिए माफी

PM Modi on RJD and Congress: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल संबोधन के दौरान बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस-राजद नेताओं ने पीएम की स्वर्गीय माताजी का अपमान बिहार की धरती के लिए शर्मनाक है. मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि मां का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं होगा और राजद-कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए.

By Nishant Kumar | September 2, 2025 3:03 PM

PM Modi on Rahul Gandhi and Tejashwi Yadav: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के दौरान बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भावुक हो उठे. मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार राज्य जीविका निधि क्रेडिट कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित किया. इस मौके पर मोदी ने महिलाओं की भागीदारी, आत्मनिर्भरता और सम्मान को केंद्र में रखकर अपनी बातें कहीं.

क्यों नम हुईं दिलीप जायसवाल की आंखें ? 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह संबोधन पूरे बिहार की 20 लाख से अधिक मां, बहन और बेटियों ने सुना. उन्होंने कहा कि “महिलाएं समाज और परिवार के लिए कितनी महत्वपूर्ण हैं, यह प्रधानमंत्री ने आज स्पष्ट रूप से बताया. लेकिन जिस प्रकार कांग्रेस और राजद के नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी की स्वर्गीय माताजी को अपमानजनक शब्द कहे, वह दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. इससे बड़ा पाप कोई नहीं हो सकता. बिहार की धरती ऐसे व्यवहार से शर्मसार हो रही है. यही कारण है कि उनकी आंखें नम हो गईं.”

RJD कांग्रेस को मांगनी चाहिए माफी: PM मोदी 

संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मुद्दे पर विपक्ष को घेरा. उन्होंने कहा, “मैं बिहार की जनता के सामने कहना चाहता हूं कि मां को गाली देने वालों से मोदी तो एक बार माफ कर भी देगा, लेकिन भारत की धरती मां के अपमान को कभी बर्दाश्त नहीं करती. राजद और कांग्रेस को इस कृत्य के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए.”

Also read: PM Modi को गाली वाले वीडियो पर बढ़ा सियासी पारा, बिहार के राज्यपाल ने मामले में दिया बड़ा बयान

भाजपा का विपक्ष पर गंभीर आरोप 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि सरकार की योजनाओं के केंद्र में महिलाएं हैं और बिहार की महिलाएं स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से बदलाव की बड़ी ताकत बन चुकी हैं. कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में सरकार की जिम्मेदारियों को दोहराई. इस कार्यक्रम के दौरान भाजपा ने विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि महिलाओं का सम्मान करना ही भारतीय संस्कृति और समाज का मूल आधार है, और किसी भी तरह की अभद्र टिप्पणी को जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी.