हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के दलित समागम की तैयारी पूरी, मंत्री का दावा रैली में इतने लोग होंगे शामिल

हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा का दलित समागम में आने वाले पार्टी के समर्थकों के लिए खाने और रहने की भी व्यवस्था की गई है.

By RajeshKumar Ojha | February 27, 2025 8:44 PM

हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा हम सेक्यूलर, के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन गुरुवार को पटना के गांधी मैदान पहुंचे. शुक्रवार (28 फरवरी) को पटना के गांधी मैदान में दलित समागम रैली हैं. डॉ संतोष सुमन रैली स्थल का निरीक्षण करने के बाद व्यवस्था से जुड़े लोगों को आवश्यक निर्देश भी दिया.

गांधी मैदान में स्थल निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज रात से ही प्रदेश के दूर दराज जिलों से दलित,वंचित अनुसूचित जातियों के लोग पटना पहुंच जायेंगे. पटना आने वाले लोगों के रहने और खाने की विशेष व्यवस्था की गई है.

मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि दलित समागम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी , डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यसभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा सहित एनडीए के प्रमुख नेताओं को भी निमंत्रण दिया गया है. हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दावा किया कि दलित समागम में करीब एक लाख से भी अधिक लोग शामिल होंगे.

पटना आने वाले समर्थकों के पटना पहुंचने पर रहने और खाने की भी व्यवस्था की गई है. इसमें लाखों की संख्या में लोग आयेंगे. यह रैली दलितों के आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक उत्थान को ध्यान में रखकर की जा रही है. मंत्री के साथ प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार, वीरेंद्र सिंह,रामजी सिंह,रत्नेश पटेल,स्मित सिंह,भीम सिंह राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण,अविनाश कुमार,गिरधारी सिंह,रविंद्र शास्त्री,गीता पासवान,अनिल रजक,आकाश कुमार,कुमार शुभम,श्रवण कुमार,सूर्या सिंह,साकेत यादव,साधु यादव, आदि लोग उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें.. Bihar Cabinet Expansion: नीतीश-नड्डा के बीच 24 घंटे में कैसे बनी सहमति? पढ़िए BJP के 3 दिन में 3 बड़े फैसले