profilePicture

डीएलएड : परीक्षा का अंक भरकर करना होगा जमा

प्रशिक्षण सत्र 2024-26 के प्रथम वर्ष और सत्र 2023-25 के द्वितीय वर्ष के नियमित और पूर्ववर्ती परीक्षार्थियों के अंक प्रपत्र को जिला शिक्षा कार्यालय में भेज दिया गया है.

By ANURAG PRADHAN | June 24, 2025 7:54 PM
an image

संवाददाता, पटना डीएलएड (फेस टू फेस) पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण सत्र 2024-26 के प्रथम वर्ष और सत्र 2023-25 के द्वितीय वर्ष के नियमित और पूर्ववर्ती परीक्षार्थियों के अंक प्रपत्र को जिला शिक्षा कार्यालय में भेज दिया गया है. बोर्ड ने इसकी सूचना सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भी दे दी है और कहा है कि 26 जून तक यह कार्यालय में प्राप्त हो जायेगा. बोर्ड ने कहा है कि संबंधित शिक्षण संस्थान के प्राचार्य डीइओ कार्यालय से अंक प्रपत्र प्राप्त कर लेंगे. बोर्ड ने इसके साथ ही इसमें अंक प्रविष्ट कर जमा कर प्रमंडलवार जमा करने की तिथि भी जारी कर दी है. बोर्ड ने कहा है कि पूर्णिया, कोशी और मुंगेर प्रमंडल के संस्थानों को चार जुलाई, भागलपुर और तिरहुत प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले संस्थानों को पांच जुलाई, दरभंगा, सारण और मगध प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले संस्थानों को सात जुलाई और पटना प्रमंडल अंतर्गत आने वाले संस्थानों को आठ जुलाई को मार्क्स फ्वॉयल और कंप्यूटर प्रति की अलग-अलग पैकेट को समिति कार्यालय में जमा करने को कहा गया है. बोर्ड ने कहा है कि यदि कोई संस्थान इसमें चूक करता है और फिर संशोधन का अनुरोध करता है तो समिति द्वारा इस अनुरोध को अस्वीकृत कर दिया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version