CWC की बैठक के बीच अमित मालवीय का बड़ा दावा, कांग्रेस पकड़ेगी राजद से अलग राह

CWC Meeting in Patna : भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल साइट एक्स पर किये पोस्ट में लिखा है कि राजद और कांग्रेस चुनाव से पहले ही अलग-अलग राह पकड़ सकते हैं. चुनाव के बाद तो यह विभाजन तय ही है.

By Ashish Jha | September 24, 2025 11:41 AM

CWC Meeting in Patna : पटना. पटना में हो रही कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बीच भाजपा ने इंडिया ब्लॉक में बड़ी टूट का दावा किया है. भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल साइट एक्स पर किये पोस्ट में लिखा है कि कांग्रेस बहुत जल्द राजद से अलग हो सकती है. उन्होंने लिखा है कि बिहार में कांग्रेस की CWC की बैठक महागठबंधन के लिए कई संदेश लेकर आई है.

बिहार का अपमान करनेवालों की जुटान

भाजपा नेता ने संकेतों का जिक्र करते हुए लिखा है कि सबसे पहले, इस बैठक में वही कांग्रेसी नेता जुटे हैं, जिन्होंने लगातार बिहार और बिहारवासियों का अपमान किया है. बिहार और बिहार के लोगों पर अभद्र टिप्पणियां की हैं. अमित मालवीय ने लिखा है कि आज़ादी के बाद बिहार में पहली बार हो रही कांग्रेस की CWC बैठक दरअसल तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने के ख्वाब की ताबूत में आख़िरी कील है. कांग्रेस और महागठबंधन के सहयोगी दलों में ऐसी आम सहमति दिख रही है कि तेजस्वी यादव को कभी भी सीएम फेस घोषित नहीं किया जाएगा.

Cwc की बैठक के बीच अमित मालवीय का बड़ा दावा, कांग्रेस पकड़ेगी राजद से अलग राह 2

राजद से अलग राह ले सकते हैं राहुल

अमित मालवीय ने लिखा है कि राहुल गांधी का बार-बार बिहार आना और पूरी कांग्रेस की सक्रियता इस बात का साफ़ संकेत है कि कांग्रेस, राजद पर निर्भर नहीं रहना चाहती. वह बिहार में खुद को राजद के समानांतर शक्ति के रूप में स्थापित करने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है. कांग्रेस की यह चाल बिल्कुल वैसी ही है जैसी दिल्ली चुनाव के समय उसने आम आदमी पार्टी से दूरी बना ली थी. बिहार में भी यही कहानी दोहराई जा रही है. साफ़ है कि राजद और कांग्रेस चुनाव से पहले ही अलग-अलग राह पकड़ सकते हैं. चुनाव के बाद तो यह विभाजन तय ही है.

Also Read: Bihar News: कृषि नहीं अब टेक्सटाइल और लेदर उद्योग से जाना जायेगा बिहार, सरकार ने भी खोला रियायतों का पिटारा